प्रदेश
रतलाम मंडल पर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक; पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर वर्ष 2022-23 के लिए गठित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक के प्रारंभ में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रतिभा पॉल द्वारा सभी माननीय सदस्यों का स्वागत किया । समिति के अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि समिति के सदस्य रेलवे एवं उपभोक्ताओं के बीच एक कड़ी का काम करती है। इस अवसर पर श्री कुमार ने रतलाम मंडल पर किए जा रहे अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों जिसमें नीमच-रतलाम एवं उज्जैन-इंदौर दोहरीकरण, डॉ. अम्बेडकर नगर-सनावद खंड का आमान परिवर्तन, इंदौर – दाहोद नई लाइन के साथ संरक्षा, सुरक्षा, ट्रेन परिचालन, यात्री सुविधा, अमृत भारत स्टेशन योजना, वंदे भारत ट्रेन सहित नागदा-गोधरा खंड में 160 kmph स्पीड के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में माननीय सदस्यों को अवगत कराया । इस दौरान मंडल की उपलब्धियों को पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की यात्री सुविधा से संबंधित विभिन्न विषयों , ट्रेनों के ठहराव, ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच लगाने, ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, नई ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने, स्टेशनों पर ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड लगाने, दिव्यांगों की सुविधा बढ़ाने इत्यादि से संबंधित बहुमूल्य सुझाव दिए । डीआरएम श्री रजनीश कुमार द्वारा सभी सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि उनके बहुमूल्य सुझावों पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा ।
समिति की बैठक के दौरान मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों में श्री मनोज किकलावाला, श्री राजदीप परवाल, श्री नरेश मुंदरे, श्रीमती प्रीति तनेजा, डॉ. योगेन्द्र कौशिक, श्री खोजेमा खंडवावाला, श्री सौरभ छाजेड़, श्री वरूण पोरवाल, श्री सुनील दुबे, श्री गोपाल शर्मा, श्री शेतलभाई कोठारी, श्री बृजेश खंडेलवाल, श्री अभय कुमार मूणत, श्री अतीत अग्रवाल , क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के श्री महेन्द्र गादिया एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे ।