भारतीय सिनेमा के शोमैन राज कपूर को दशपुर रंगमंच ने दी श्रद्धांजलि

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर 4 जून अभीतक । भारतीय सिनेमा के ग्रेट शो मैन राजकपूर की पुण्यतिथि पर दशपुर रंगमंच द्वारा आयोजित प्रोग्राम में उनकी फिल्मों के सदाबहार गीतों को कलाकारों ने गाकर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि योग गुरु सुरेन्द्र जैन थे।
शुरुआत में सभी कलाकारों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रारंभ में राजा भैया सोनी ने ‘‘इक दिन बिक जायेगा माटी के मोल, जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल’’ गीत गाया। लोकेन्द्र पांडेय ने संगम फ़िल्म का गीत ‘‘बोल राधा बोल संगम होगा कि नही’’, स्वाती रिछावरा ने मेरा नाम जोकर फ़िल्म का गीत ‘‘जाने कहा गए वो दिन‘‘ गाया। सतीश सोनी ने ‘‘ए सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है‘‘ प्रस्तुत किया।
आरक्षक नरेंद्र सागोरे ने ‘‘मेरा जूता है जापानी‘‘, भरत लखानी ने ‘‘जीना यहाँ मरना यहाँ, इसके सिवा जाना कहाँ’’ गाया। रानी राठौर ने ‘‘ओ मेरे सनम.. दो जिस्म मगर एक जान है हम’’ तथा चेतन व्यास ने ‘‘सजन रे झूठ मत बोलो’’ गीत गाया। श्री मंडलोई, सिमरन, रोहित छाबड़ा, कमलेश संगतानी ने भी प्रस्तुति दी।
मधुर गायिका हीना कल्याणी की भी द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। मनोज जैन, विकास अग्रवाल, सरला कल्याणी, पल्लवी कल्याणी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन अभय मेहता ने किया। आभार ललिता मेहता ने माना।