पंचकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष पद पर श्री बड़जात्या को नियुक्त किया गया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर 4 जून अभीतक । श्री दिगंबर जैन अभिनंदन नाथ जिनालय, अभिनंदन नगर का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 13 से 17 जून तक भव्य रुप में आयोजित हो रहा है। महोत्सव में परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री आदित्यसागरजी, मुनि श्री अप्रमितसागरजी, मुनि श्री सहजसागरजी, मुनि श्री सुखसागरजी, मुनि श्री शुद्धसागरजी महाराज का ससंघ सानिध्य प्राप्त होगा।
अभिनंदन नाथ जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेश जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव की तैयारियों को लेकर समाज की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पंचकल्याणक महोत्सव समिति के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष पद पर श्रावक श्रेष्ठी श्री शांतिलाल बड़जात्या को एवं महोत्सव की मीडिया प्रभारी के रूप में डॉ चंदा भरत कोठारी को नियुक्त किया गया। श्री जैन ने बताया शीघ्र ही समिति का विस्तार करते हुए पदाधिकारी एवं अलग-अलग विभागों के प्रभारी बनाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मुनि श्री आदित्यसागरजी महाराज का संघ पद विहार इंदौर से मंदसौर की ओर चल रहा है, मुनि संघ का नगर में मंगल प्रवेश 7 जून को होना संभावित है। बैठक में सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री विजेंद्र कुमार सेठी, नंदकिशोर अग्रवाल, राजकुमार बाकलीवाल, राजमल गर्ग, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष श्री आदिश गर्ग, मुनि सेवा समिति अध्यक्ष श्री अरविंद मेहता,श्री अजय बाकलीवाल, श्री कोमल प्रकाश जैन, डॉ वीरेंद्र गांधी राजेंद्र कियावत, राजकुमार गोधा, अनिल जैन सांवरिया, सुरेश पाटनी, विमलचंद्र मच्छिरक्षक, जयकुमार बड़जात्या,अशोक जैन चयन, सुरेश मिंडा, भरत कुमार कोठारी, संजय गोधा, कमल विनायका, अभय अजमेरा, राजेश बड़जात्या, विजय सेठी, अजय गांधी, विनीत जैन आदि बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। बैठक का संचालन श्री अजीत बंड़ी ने किया, आभार श्री सुरेश जैन ने व्यक्त किया।