प्रदेश
सास -बहू के झगड़े में तीन की हत्या
देवेश शर्मा
मुरैना २१ अगस्त ;अभी तक; मुरैना जिले के बागचीनी गांव में एक सिरफिरे युवक ने अपनी मां की कथित बेइज्जती से क्रोध में आकर अपनी पत्नी, साले और साली की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक की शादी एक वर्ष पूर्व भिंड जिले के अटेर में हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी राखी और आरोपी पति त्रिलोक सिंह के बीच झगड़ा होता रहता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक त्रिलोक परमार निवासी बागचीनी का साला युवराज,32 और साली जूली, 35 आज ही बागचीनी अपनी बहन और आरोपी की पत्नी राखी, 34 के बीच घर में होने वाली रोज रोज की लड़ाई को सुलझाने यहां आए थे। पुलिस के अनुसार आरोपी का साला,साली और पत्नी सुबह जैसे ही बागचीनी बहिन के घर आये वैसे ही बहिन की सास से गरम बातचीत व कथित तौर पर झगड़ा हो गया। बाद में वे घर से अपनी बहिन को वापस मायके जाने लौट रहे थे,वैसे ही घर से आरोपी की मां ने बेटे त्रिलोक को फोन कर भड़का दियाऔर कहा कि तीनों (,मृतक )उसकी बेइज्जती कर घर से निकल गए हैं।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों मृतक बागचीनी बस स्टैंड पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे, उसी समय आरोपी युवक गुस्से में वहां पहुंचा और उसने अपने साथ लेकर आये कट्टे से ताबडतोड़ पांच फायर किए जिससे आरोपी की पत्नी, और साले की तो मौके पर ही मृत्यु हो गई , जबकि साली गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गई । उन्होनें बताया कि उसे तुरंत एम्बुलेंस से ईलाज के लिए मुरैना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। उन्होनें कहा कि घटना के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गया । पुलिस बल उसकी खोज में निकला हुआ है। उसके विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है।जिला अस्पताल के
सिविल सर्जन डाक्टर गजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि तीनों मृतकों का पीएम कराया जा रहा है। गांव में कहीं कोई उपद्रव नहीं हो जावे, इसके लिए मुरैना से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने फरार हुए आरोपी को तुरंत खोज कर गिरफ्दारी के निर्देश दिए हैं।