प्रदेश
इंदौर एवं अम्बेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेने
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २१ अगस्त ;अभी तक; उज्जैन में श्रावण सोमवार एवं नाग पंचमी के दौरान उज्जैन से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त दबाव को देखते हुए इंदौर से नई दिल्ली एव डॉ. अम्बेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
09331/09332 इंदौर नई दिल्ली इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन:- 09331 इंदौर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, 21 अगस्त, 2023, सोमवार को इंदौर से 16.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(16.50/16.52), उज्जैन(17.45/18.00) एवं नागदा(19.00/19.35) होते हुए 22 अगस्त, 2023 को 05.00 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 22 अगस्त, 2023 मंगलवार को नई दिल्ली से 07.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(17.30/17.55), उज्जैन(18.35/18.40) एवं देवास(19.23/19.25) होते हुए 20.15 बजे इंदौर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा , सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, भरतपुर एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
09333/09334 डॉ. अम्बेडकर नगर नईदिल्ली डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन:- 09333 डॉ. अम्बेडकर नगर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, 22 अगस्त, 2023, मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से 15.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर(16.10/16.20), देवास(16.50/16.52), उज्जैन(17.45/18.00) एवं नागदा(19.00/19.35) होते हुए 23 अगस्त, 2023 को 05.00 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 23 अगस्त, 2023 बुधवार को नई दिल्ली से 07.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(17.30/17.55), उज्जैन(18.35/18.40) एवं देवास(19.23/19.25), इंदौर(20.15/20.25) होते हुए 23 अगस्त, 2023 को 21.00 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा , सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, भरतपुर एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 09331 इंदौर नई दिल्ली स्पेशल के लिए 20 अगस्त, 2023 से तथा गाड़ी संख्या 09333 डॉ. अम्बेडकर नगर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के लिए 21 अगस्त, 2023 से यात्री आरक्षण कार्यालय एवं
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग आरंभ होगी। यात्रीगण, ट्रेन के ठहराव समय, कोच कंपोजिशन आदि की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।