प्रदेश
इटारसी-भोपाल सेक्शन में इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण इंदौर -सिवनी सहित छह ट्रेने निरस्त, दो ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ अगस्त ;अभी तक; पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के इटारसी-भोपाल सेक्शन में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण छह ट्रेने निरस्त एवं दो ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी जो निम्नानुसार है
निरस्त ट्रेने:-
25 एवं 26 अगस्त, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343 इंदौर सिवनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
24, 26 एवं 27 अगस्त, 2023 को सिवनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19344 सिवनी इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
25 अगस्त 2023 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल निरस्त रहेगी।
26 अगस्त, 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 02133 बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल निरस्त रहेगी।
25 अगस्त, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद जयपुर स्पेशल निरस्त रहेगी।
27 अगस्त, 2023 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 07116 जयपुर हैदराबाद स्पेशल निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तित ट्रेने:-
24 एवं 25 अगस्त, 2023 को सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग भोपाल-बीना जं.-कटनी मुरवारा-जबलपुर चलेगी।
24, 26 और 27 अगस्त, 2023 को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11464 जबलपुर–सोमनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जबलपुर–इटारसी–भोपाल की बजाय परिवर्तित मार्ग जबलपुर–कटनी मुरवारा–बीना जं.–भोपाल होकर चलेगी।