आज आ सकती है मध्यप्रदेश BJP उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट:दिल्ली में 94 सीटों पर हुआ मंथन; 92 पर हो सकता है ऐलान

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कैंडिडेट की पांचवीं सूची आज जारी हो सकती है। दिल्ली में शुक्रवार देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 94 सीटों पर मंथन किया गया। इनमें से 92 पर नाम लगभग तय हैं। इनमें हारी हुई सीटों के साथ ही मौजूदा विधायकों की सीटें भी शामिल हैं। दो सीट गुना और विदिशा होल्ड की जा सकती हैं।

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम

 मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने 2 लिस्ट में 229 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. दूसरी ओर भाजपा ने 4 लिस्ट के जरिए 139 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. कांग्रेस चुनाव से पहले प्रत्याशियों के ऐलान के मामले में आगे निकल गई है. भाजपा बची हुई 94 सीटों को लेकर आज दिल्ली में मंथन करेगी. सूत्रों की मानें तो बीजेपी आज दिल्ली में अपने विधानसभा उम्मीदवार तय करेगी. दिल्ली में आज बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति में पांचवी सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में दोपहर 12:00 बजे के करीब होगी. उम्मीद की जा रही है कि भाजपा आज शाम या कल तक अपने अगली लिस्ट जारी कर सकती है. इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं. यह संकेत भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट के जरिए ही दे दिया था, जिसमें भाजपा ने 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया है.

कांग्रेस ने आधी रात में जारी की लिस्ट
कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद गुरुवार देर रात दूसरी लिस्ट जारी की.  इस लिस्ट में 88 प्रत्याशियों के नाम हैं.  पार्टी ने दूसरी लिस्ट में पुरानी तीन सीटों से उम्मीदवारों के नाम में बदलाव किया है. इस लिस्ट के साथ पार्टी ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 229 के लिए अपनी उम्मीदवारों का नाम साफ कर दिया है. बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर निशा बांगरे के मामले को लेकर सीट होल्ड कर दी गई है.

कांग्रेस ने इसलिए होल्ड की एक सीट
230 विधानसभा सीटों में से एक सीट पर अब भी कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की. ये खास सीट है बैतूल जिले की आमला. आमला बैतूल जिले का वो इलाका है जहां से मध्य प्रदेश सरकार की अधिकारी निशा बांगरे चुनाव लड़ना चाहती हैं. चूंकि अभी निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है इस कारण उनके चुनाव लड़ने पर संशय है.

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा के मद्देनजर बीजेपी के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट 21 अक्टूबर को कभी भी आ सकती है. इसके लिए 20 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें सभी 94 सीटों पर मंथन किया गया. 92 सीटों पर एक साथ नाम घोषित किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, दो सीटों पर अभी पार्टी में पशोपेश की स्थिति है. इस सूची में कई विधायकों के टिकट कटना तय माना जा रहा है. बैठक में तय किया गया कि जो भी टिकट का विरोध करेगा, उस पर अनुशासन का डंडा चलाया जाएगा. उन पर पार्टी कार्रवाई करेगी. इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सहमति दे दी है.

इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अक्टूबर की शाम दिल्ली पहुंचे थे. बैठक के बाद वे देर रात भोपाल रवाना हो गए. उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा भी थे. बताया जाता है कि बीजेपी ने कांग्रेस की सूची आने के बाद कई सीटों पर दोबारा मंथन किया. गौरतलब है कि बीजेपी अभी तक अपनी चार सूचियां जारी कर चुकी है. इन चारों सूचियों में 136 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया गया है. इससे पहले पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई थी.

सिंधिया समर्थक मंत्रियों के टिकट खतरे में
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों के टिकट खतरे में हैं. उनके टिकट पर फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे. सिंधिया खेमे के महेंद्र सिंह सिसोदिया, सुरेश धाकड़, बृजेंद्र सिंह यादव और ओपीएस भदौरिया के टिकट पर फैसला होना बाकी है. गौरतलब है कि, बीजेपी की चारों सूचियों में अभी तक सिंधिया समर्थक मंत्रियों के नाम पर मुहर नहीं लगी है. अभी तक सिंधिया समर्थक इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, डॉ. प्रभुराम चौधरी और हरदीप सिंह डंग को पार्टी टिकट दे चुकी है. बीजेपी के पुराने नेता मंत्री पारस जैन, रामखेलावन पटेल, गौरीशंकर बिसेन, इंदर सिंह परमार और उषा ठाकुर पर भी पेंच फंसा हुआ है. बीजेपी शिवपुरी से मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की जगह नए चेहरे को टिकट दे