प्रदेश

श्रुत पंचमी धूमधाम से मनाई गई

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ मई ;अभी तक;  दिगंबर जैन हूमड समाज द्वारा श्रुत पंचमी का त्यौहार बंडी जी के बाग में धूमधाम से मनाया गया । ज्ञातव्य है कि आज से 132 वर्ष पूर्व इसी दिन  बंडी जी के बाग की स्थापना की गई थी एवं इसी दिन षट् खंडागम प्रथम ग्रंथ के रूप में लिखा गया। इस अवसर पर प्रातः श्रीजी का अभिषेक एवं शांति धारा की गई इसका लाभ रमेश पंचोली परिवार को प्राप्त हुआ।
                                    तत्पश्चात रथ यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः बंडी जी के बाग में इसका समापन हुआ। पुनः अभिषेक शांतिधारा की गई ।अभिषेक एवं शांति धारा हूमड समाज अध्यक्ष श्री दीपक भूता द्वारा करवाई गई एवं समाज द्वारा प्रभावना वितरित की गई। सायंकाल प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वर्गीय श्री सागरमल दोषी परिवार द्वारा समस्त दिगंबर जैन समाज के भोजन का आयोजन किया गया ।समाज द्वारा दोशी परिवार के सभी सदस्यों का इस अवसर पर सम्मान किया गया। रात्रि में 132 दीपक के द्वारा प्रभु की आरती समाज द्वारा की गई। समाज अध्यक्ष दीपक भूता एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा सभी कार्यक्रम सानंद संपन्न होने पर सभी समाज जन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगे भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की गई

Related Articles

Back to top button