अंजली यादव नें आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण, कहा गरीबो की लड़ाई सड़को पर लडे़गें
दीपक शर्मा
पन्ना ९ अक्टूबर ;अभी तक ; आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल द्वारा अभी हाल ही में पन्ना जिले का आम आदमी पार्टी का जिला अध्यक्ष अंजली यादव को नियुक्त किया गया है। उनके साथ ही कुछ और अन्य पदाधिकारी बनाये गयें है।
श्रीमती यादव नें पत्रकारो से औपचारिक चर्चा करते हुए पार्टी के कार्यक्रमो तथा गतिविधियों के संबंध मे अवगत कराया। श्रीमती यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी पन्ना जिले में गरीब, किसान, मजदूर, दलित, आदिवासीयों की लड़ाई लड़ेगी, जिले में चारो तरफ आरजकता का माहोल है, लोग मूल भूत सुविधाओं जैसे सड़क, बिजल, पानी, शिक्षा, स्वास्थ से वंचित है, तथा बेरोजगारी भी जिले में चरमसीमा पर है, जिले मे आम अफसरशाही हाबी है, आम आदमी की कोई सुनने वाला नहीं है। लगातार कार्यालयों के चक्कर लोग लगाते है तथा आवेदन दे देकर परेशान है, इन तमाम मुद्दो को लेकर हम सड़क पर उतरेगें तथा जिले की जनता की लड़ाई लड़ेगें, .
उन्होने कहा कि जिस प्रकार आम जनता से टैक्स लिया जाता है, उसी प्रकार लोगो को शासन की सुविधाओं का लाभ भी आसानी से मिलना चाहिए। लेकिन आम जनता अपने अधिकारो से बंचित है, ग्राम पंचायतो में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार है, प्रधानमंत्री आवास पात्रो को नही मिल रहे है, अपात्रो को रिश्वत देकर दे दिये जाते है, इसी प्रकार पन्ना नगर पालिका में भी बुरी स्थिती है, नगर की सारी सड़के खोद दी गई है, लोगो का चलना मुश्किल है, पीने के लिए गंदा तथा मटमेला पानी उपलब्ध हो रहा है, जबकी आम लोग पानी लेने की एवज में राशि चुकाते है, इसी प्रकार साफ सफाई स्वच्छता सहित तमाम चीजो से लोग बंचित है, इन तमाम मुद्दो को लेकर हमारी पार्टी पूरे जिले में आन्दोलन करेगी तथा लोगो को उनका हक दिलायेगी। प्रशासन द्वारा अभी हाल ही मे अतिक्रमण अभीयान चलाया जा रहा है। जिसमें आम गरीबो की आशियाना गिराये जात रहे है जिले में रोजगार के साधन न होने के बावजूद चाय, पान के टपरे रखकर लोग अपना जीवन यापन करते है लेकिन प्रशासन द्वारा उनके टपरे टोड़ दिये गये बेचारे गरीब परिवारो की रोजी रोटी छीन ली गई है, जबकी दूसरी ओर राजनैतिक पंहुच रखने वाले तथा भूमाफिया सैकड़ो एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखे है उनके खिलाफ अतिक्रमण अभीयान नहीं चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष लीला धार पटेल (मनीराम) उपाध्यक्ष रूप वसंत कुशवाहा (अंकु), कोषाध्यक्ष बाला प्रसाद साहू, सचिव ऋषि कुमार मिश्रा, जिला कार्यालय प्रभारी रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।