कुंए में गिरा बाघ जिंदगी से हारा, अधिक समय मैं पानी रहने से हुई मौत 

महेश चांडक
छिंदवाड़ा १७ दिसंबर ;अभी तक;  पांढुरना रेंजर प्रभुराम मुछाला ने बताया की जिले के अंतर्गत बड़चिचोली के जुनापानी गांव के किसान निवासी जब्बर खान आज दिनांक 17 दिसंबर को सुबह जब अपने खेत मैं पानी डालने के लिए मोटर चालू करने पहुंचे थे इस दौरान उन्हें कुएं से हलचल सुनाई दी जिसके बाद देखा तो एक बाघ पानी में तैर रहा था तत्काल किसान द्वारा फॉरेस्ट की टीम को सूचना दी गई वही क्षेत्र महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश बॉर्डर पर है दोनो स्टेट की टीम मौके पर पहुंची थी
                           टीम के आने से पहले ही बाघ की संभवतः पानी मैं अधिक रहने से मौत हो गई है टीमों द्वारा बाघ के शव को निकाला गया है टीम लगातार मामले की सघनता से जांच की जा रही है