अंतर्राज्यीय महा दंगल में पहले दिन दिल्ली के भीम पहलवान ने शैतान पहलवान को हराया
दीपक शर्मा
पन्ना १६ अक्टूबर ;अभी तक ; शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय अंतर्राज्यीय महा दंगल के पहले दिन 16 अक्टूबर को पन्ना जिले के लगभग आधा सैकड़ा पहलवानों के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान एवं जम्मू कश्मीर के पहलवानों के बीच मुकाबले हुए, पन्ना के कई पहलवानों ने बाजी मारी सबसे बड़ी कुश्ती आर्मी के चंदन पाण्डेय उर्फ भीम पहलवान दिल्ली और शैतान पहलवान राजस्थान के बीच हुई जिसमें भीम पहलवान ने शैतान पहलवान को 5 मिनट के मुकाबले में परास्त कर विजय हासिल की, दूसरे मुकाबले में जम्मू कश्मीर के रिजवान गनी ने रॉकी पहलवान दिल्ली को पराजित किया, इस प्रकार कुश्ती के कई मुकाबले हुए।
आखिरी कुश्ती रायबरेली की महिला पहलवान नीलम और चित्रकूट के पुरुष पहलवान कुंज बिहारी के बीच हुई जिसमें दोनों बराबरी पर रहे।
कार्यक्रम के संयोजक संजय सिंह राजपूत ने बताया कि आज 17 अक्टूबर को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के कई महिला एवं पुरुष पहलवानों के मुकाबले होंगे। हजारों दर्शक रहे उपस्थित कार्यक्रम में संतोष सिंह यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष, ध्रुव सिंह लोधी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, करण सिंह राजपूत पूर्व डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, राम शिरोमणि लोधी पूर्व सैनिक एवं सरपंच दिया, नत्थू सिंह यादव जिला अध्यक्ष यादव महासभा, रुद्र प्रताप सिंह यादव जिला संघ चालक आरएसएस, उदय राज सिंह बघेल जिला कार्यवाह, देवेंद्र सिंह राजपूत सह जिला कार्यवाह, सूर्यभान सिंह परमार इतिहासकार एवं पूर्व थाना प्रभारी, रामकिशोर अहिरवार जिला अध्यक्ष बीबीएसएस, विमला अहिरवार बुंदेली गायिका, लक्ष्मी यादव, महेंद्र यादव विद्यार्थी सहित लगभग सैकड़ा भर आमंत्रित अतिथि एवं हजारों की संख्या में दर्शन उपस्थित रहकर पहलवानों का हौसला बढ़ाते रहे।