प्रदेश
अखिल भारतीय सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज मंदसौर की धर्मशाला का लोकार्पण
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ जून ;अभी तक; जीवन में हमें जो भी प्राप्त होता है वह ईश्वर कृपा से होता है, उसी ईश्वर के निमित्त जब हम कोई नेक काम समाज के लिये करते है तब ईश्वर हमारे जीवन को आलौकित करते हुए ‘‘अप्पदिपोभव’’ की स्वप्रेरणा देते हुए सत्कर्मों के लिये हमें जीवन पर्यन्त प्रवाह मान रखते है। औदीच्य ब्राह्मण समाज ने संगठित होकर धर्मशाला बनाकर अल्प अवधि में मिसाल पेश की है। मेरा भी सौभाग्य रहा विधायक रहते इस पुण्य कार्य में आपका सहयोग कर सका जिन्होंने धर्मशाला निर्माण में पुरूषार्थ एवं ईमानदारी से दायित्व निभाया है उनकी पीठ थपथपाएं, न की आलोचना करें।
उक्त उद्बोधन पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसौदिया द्वारा अखिल भारतीय सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज मंदसौर द्वारा नवनिर्मित श्री गोविन्द-माधव औदीच्य ब्राह्मण धर्मशाला बावड़ीकला चन्द्रपुरा मंदसौर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज को संबोधित करते हुए कहे।
लोकार्पण कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री यशपालसिंह सिसौदिया व अध्यक्ष श्री जगदीशचन्द्र पाठक आलमपुर ठीकरिया, अध्यक्ष सुरेशचन्द्र पण्ड्या, संरक्षक श्री गौतमलाल जोशी करजू, श्री मनोहरलाल उपाध्याय, श्री आनंदीलाल पण्ड्या, सचिव मुकेश आचार्य के कर कमलों से माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर हुआ।
समाज के अध्यक्ष श्री सुरेशचन्द्र पण्ड्या एवं वरिष्ठजनों द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत कर शाल श्रीफल भेंट किये गये। अतिथियों को सम्मान पत्र अध्यक्ष श्री सुरेशचन्द्र पण्ड्या ने वाचन कर भेंट किये।
स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री सुरेशचन्द्र पण्ड्या ने देते हुए सभी का धर्मशाला निर्माण में मिले सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया एवं समाज के वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन एवं युवा पिढ़ी से निरन्तर अच्छे कार्य करने का आव्हान किया।
निर्माण समिति अध्यक्ष श्री आनन्दीलाल पण्ड्या ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
धर्मशाला निर्माण में सहयोग करने वाले दानदाताओं प्रवीण गुप्ता, विनय मुंजी, ओमप्रकाश मिश्रा, उमेश पितलिया, लालबहादुर श्रीवास्तव का सम्मान पुष्पहारों से किया गया।
इस सुखद प्रसंग पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लेखा संधारक आनन्दीलाल पण्ड्या, अल्प समय में धर्मशाला निर्माण के लिये अध्यक्ष सुरेशचन्द्र पण्ड्या, भूमि क्रय हेतु श्री मनोहरलाल उपाध्याय का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सहयोग राशि देने वाले हाटपिपलिया रतलाम निवासी राजीव लोचन ठाकुर ने रू. पांच हजार, कार्यक्रम के अध्यक्ष जगदीशचन्द्र पाठक ने रू. 11 हजार, ओमप्रकाश जोशी दलौदा ने 5 हजार, शिवनारायण पण्ड्या बरखेड़ाखुर्द ने 3500 रू., बालमुकंद जोशी ने 5 हजार रू., राधेश्याम शिकारी अफजलपुर ने 5 हजार रू., विजय रावल ने 5 हजार रू. सहयोग राशि प्रदाय की। जिसका उपस्थित समाजजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में बालमुकुंद जोशी, रामचन्द्र पण्ड्या, श्यामलाल पण्ड्या, कन्हैयालाल पण्ड्या, ओमप्रकाश उपाध्याय, श्रीमती सुमन रावल, श्रीमती शकुंतला उपाध्याय, उपाध्यक्ष नरेन्द्र पण्ड्या, विनोद रावल, दिनेश पण्ड्या, श्यामलाल शर्मा, श्यामसुंदर जोशी, राजेश जोशी, ललित पाठक, मुकेश भारद्वाज दलौदा अरनोद निवासी राधेश्याम दवे, खेरोट निवासी राजेन्द्र व्यास, घनश्याम व्यास, जगदीश पण्ड्या, जावरा निवासी जुगलकिशोर भट्ट, गिरीराज उपाध्याय अध्यक्ष, सुनील पाण्डेय, महेश आचार्य, हेमन्त पण्ड्या, अश्विन पाठक, कृष्णवल्लभ शर्मा, द्वारकेश जोशी, राघवेन्द्र जोशी, राधेश्याम शिकारी, रमेशचन्द्र शिकारी अफजलपुर, राजेश पण्ड्या नंदावता, प्रदीप पण्ड्या, अमरलाल उपाध्याय, रिंगनोद निवासी अशोक ठाकुर, राधेश्याम पाठक आदि समाजजन सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेशचन्द्र पण्ड्या ने किया एवं आभार श्री युगलकिशोर भट्ट जावरा ने माना।
उक्त उद्बोधन पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसौदिया द्वारा अखिल भारतीय सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज मंदसौर द्वारा नवनिर्मित श्री गोविन्द-माधव औदीच्य ब्राह्मण धर्मशाला बावड़ीकला चन्द्रपुरा मंदसौर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज को संबोधित करते हुए कहे।
लोकार्पण कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री यशपालसिंह सिसौदिया व अध्यक्ष श्री जगदीशचन्द्र पाठक आलमपुर ठीकरिया, अध्यक्ष सुरेशचन्द्र पण्ड्या, संरक्षक श्री गौतमलाल जोशी करजू, श्री मनोहरलाल उपाध्याय, श्री आनंदीलाल पण्ड्या, सचिव मुकेश आचार्य के कर कमलों से माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर हुआ।
समाज के अध्यक्ष श्री सुरेशचन्द्र पण्ड्या एवं वरिष्ठजनों द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत कर शाल श्रीफल भेंट किये गये। अतिथियों को सम्मान पत्र अध्यक्ष श्री सुरेशचन्द्र पण्ड्या ने वाचन कर भेंट किये।
स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री सुरेशचन्द्र पण्ड्या ने देते हुए सभी का धर्मशाला निर्माण में मिले सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया एवं समाज के वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन एवं युवा पिढ़ी से निरन्तर अच्छे कार्य करने का आव्हान किया।
निर्माण समिति अध्यक्ष श्री आनन्दीलाल पण्ड्या ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
धर्मशाला निर्माण में सहयोग करने वाले दानदाताओं प्रवीण गुप्ता, विनय मुंजी, ओमप्रकाश मिश्रा, उमेश पितलिया, लालबहादुर श्रीवास्तव का सम्मान पुष्पहारों से किया गया।
इस सुखद प्रसंग पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लेखा संधारक आनन्दीलाल पण्ड्या, अल्प समय में धर्मशाला निर्माण के लिये अध्यक्ष सुरेशचन्द्र पण्ड्या, भूमि क्रय हेतु श्री मनोहरलाल उपाध्याय का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सहयोग राशि देने वाले हाटपिपलिया रतलाम निवासी राजीव लोचन ठाकुर ने रू. पांच हजार, कार्यक्रम के अध्यक्ष जगदीशचन्द्र पाठक ने रू. 11 हजार, ओमप्रकाश जोशी दलौदा ने 5 हजार, शिवनारायण पण्ड्या बरखेड़ाखुर्द ने 3500 रू., बालमुकंद जोशी ने 5 हजार रू., राधेश्याम शिकारी अफजलपुर ने 5 हजार रू., विजय रावल ने 5 हजार रू. सहयोग राशि प्रदाय की। जिसका उपस्थित समाजजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में बालमुकुंद जोशी, रामचन्द्र पण्ड्या, श्यामलाल पण्ड्या, कन्हैयालाल पण्ड्या, ओमप्रकाश उपाध्याय, श्रीमती सुमन रावल, श्रीमती शकुंतला उपाध्याय, उपाध्यक्ष नरेन्द्र पण्ड्या, विनोद रावल, दिनेश पण्ड्या, श्यामलाल शर्मा, श्यामसुंदर जोशी, राजेश जोशी, ललित पाठक, मुकेश भारद्वाज दलौदा अरनोद निवासी राधेश्याम दवे, खेरोट निवासी राजेन्द्र व्यास, घनश्याम व्यास, जगदीश पण्ड्या, जावरा निवासी जुगलकिशोर भट्ट, गिरीराज उपाध्याय अध्यक्ष, सुनील पाण्डेय, महेश आचार्य, हेमन्त पण्ड्या, अश्विन पाठक, कृष्णवल्लभ शर्मा, द्वारकेश जोशी, राघवेन्द्र जोशी, राधेश्याम शिकारी, रमेशचन्द्र शिकारी अफजलपुर, राजेश पण्ड्या नंदावता, प्रदीप पण्ड्या, अमरलाल उपाध्याय, रिंगनोद निवासी अशोक ठाकुर, राधेश्याम पाठक आदि समाजजन सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेशचन्द्र पण्ड्या ने किया एवं आभार श्री युगलकिशोर भट्ट जावरा ने माना।