अतिथि शिक्षको ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना १३ फरवरी ;अभी तक; अतिथि शिक्षको ने प्रदेश संगठन के आवाहन पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन सौपा है। उक्त ज्ञापन मे विभिन्न बिन्दुओ का उल्लेख किया है।

अतिथि शिक्षक संघ ने कहा कि हम लोगो द्वारा लगातार 15 वर्ष से शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा है तथा शासन द्वारा समय समय पर सौपे गये महत्वपूर्ण कार्यो मे भी आंगे आ कर अपनी भूमिका अदा की गई है। लेकिन लगभग 15 वर्ष बीत जाने के बावजूद हम लोगो के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। अभी तक कोई विचार सरकार द्वारा नही किया जा रहा है। जिन मांगो का उल्लेख किया गया है। उनमे कार्यरत अतिथि शिक्षक जो शासन द्वारा पद भरते हुए समायोजन कर दिया गया है उससे पूर्व मे कार्यरत अतिथि शिक्षको का भविष्य अंधकारमय हो गया है। अतः रिक्त पदो पर बाहर किये गये अतिथि शिक्षको को समयोजन किया जाये। अतिथि शिक्षको का एक वर्ष का अनुबंध किया जाये, प्रत्येक माह मानदेय दिया जाये, जीएफएफएस पोर्टल खोला जाये, पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षको को नीयमित करने की दिशा मे योजना बनाई जाये। शिक्षक भर्ती प्रकिया मे अतिथि शिक्षको को 25 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये। उक्त तमाम बिन्दुओ को लेकर अतिथि शिक्षको ने रैली निकालकर बडा प्रदर्शन करते हुए सरकार तथा प्रशासन से तत्काल मांगे मानने का अनुरोध किया हैं।

ज्ञापन मे अनेक लोग उपस्थित रहें जिसमें मुख्य रूप से मार्गदर्शक जीतेन्द्र गर्ग, अध्यक्ष रजनेश तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र पाठक, विनायकदत्त त्रिपाठी, सतीश खरे, लोकेन्द्र खरे, मुरारी लाल, संजय रैकवार, मूरत सिंह सहित भारी संख्या मे अतिथि शिक्षक उपस्थित रहें।