अब निजी स्कूल अभीभावको पर मनमाने ढंग से विद्यालय एवं चिन्हित दुकानो से सामग्री खरीदने का नही बना पायेगें दबाव, शासन ने निर्देश किये जारी
दीपक शर्मा
पन्ना ५ अप्रैल ;अभी तक; निजी विद्यालयो द्वारा छात्रो तथा अभीभावको पर मनमाने ढंग से पुस्तके एवं यूनीफार्म एवं अन्य सामग्री विद्यालय या चिन्हित दुकान से खरीदने का मनमाने दामो पर दबाव बनाया जाता था। जिसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि अभीभावक अपने मन पसन्द दुकानो से सामग्री खरीदेगें।
जारी किये गये निर्देशो मे अशासकीय स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य एलसीई आरटीई एससीई से संबंधित पुस्तको के साथ अन्य प्रकाशनो की पाठृय पुस्तको को अपने मन मुताबिक दुकान से खरीदेगें तथा उन्हे खुली बाजार मे सामग्री खरीदने की पूर्ण स्वतंत्रता है, यदि किसी विद्यालय द्वारा मनमाने ढंग से चिन्हित दुकानो या स्कूल से खरीदने के लिए बाध्य किया जाता है तो नियम 2020 नौ के तहत कार्यवाही की जायेगी।
विकासखंड अजयगढ के श्रोत समन्वयक अरविन्द सिंह ने अजयगढ तहसील के सभी विद्यालयो को निर्देश जारी किये है।