अभिनंदन बहापुरी कॉलोनी में सीसी रोड कार्य का हुआ भूमिपूजन विधायक श्री सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर हुए शामिल

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २४ मई ;अभी तक;  नपा परषिद मंदसौर के द्वारा कल वार्ड क्र 21 अभिनंदन क्षैत्र
स्थित बहापुरी कॉलोनी में विधायक निधी से होने वाले सीसी व पाईप लाईन
कार्य का भूमिपूजन किया गया। लगभग 7.50 लाख की राशि मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने विधायक निधी से प्रदत्त की है।

                            इसी निधी से होने वाले सीसी रोड कार्य व 4 इंची पेयजल पाईप लाईन कार्य का विधायक श्री
यशपालसिंह सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर , भाजपा
उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द्र सारस्वत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती
निर्मला गुप्ता, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी,नपा
लोकनिर्माण सभापति निर्मला चंदवानी, जलकार्य सभापति श्री निलेश जैन,
क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती सुनिता नंदलाल गुजरिया, पार्षद आशीष गौड ने
कॉलोनीवासियो की गरिमामय उपस्थिति में भूमिपूजन किया। इस अवसर पर
क्षैत्रवासियो ने सभी अतिथियो व जनप्रतिनिधीयो का साफा बांधकर व माला
पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभापतिगण रमेश ग्वाला, पार्षदगण
श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, कमलेश सिसौदिया, दिपक गाजवा, गरिमा
भाटी, सभापति प्रतिनिधी नरेन्द्र बंधवार,रामेश्वर मकवाना, पार्षद
प्रतिनिधी हितेन्द्र भाटी, राकेश भावसार, युसुफ गौरी, नंदलाल गुजरिया,
भाजपा नेता भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, बंशी राठौर, आशीष सक्सेना, नरेन्द्र
व्यास, जगदीश भावसार, अनिल भावसार, मनीष मेहता, गौरीशंकर सोलंकी,
रामकुंवर जैन रेखा माली, धापूबाई कलाबाई, कोशल्या सालवी, बलवंत सिंह,
रीना पाटीदार, दिलीप लक्षकार, रामरतन दुबे धमेश राव भी उपस्थित थे।
विधायक श्री सिसौदिया ने इस अवसर पर कहा कि सभी जनप्रतिनिधीयो अपने दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी से करे सभी को साथ लेकर चले आमजनता ने हमें जिस आशा व विश्वास से वोट दिया है। हम उन आशाओ पर खरा उतरने का प्रयास करे। मै भाग्यशाली हूॅ जिसे मंदसौर नपा में पार्षद व बाद में अध्यक्ष बनने का अवसर मिला। आपने कहा कि मप्र की शिवराजसिंह सरकार प्रदेश की सभी अवेध कॉलोनीयो को वैध करने जा रही है। अभिनंदन कॉलोनीयो को वैध करने जा रही है।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि विधायक श्री
सिसौदिया ने अवैध कॉलोनियो के विकास के लिये जो राशि दी है। हम उसके लिये आभारी है। आपने कहा कि अवैध कॉलोनीयो की जो समस्याये है। हम सभी जनप्रतिनिधीयो मिलकर उनका समाधान करेगे।
कार्यक्रम में भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द्र सारस्वत ने भी
अपने विचार रखे। स्वागत उदबोधन देते हुए क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती सुनिता
नंदलाल गुजरिया ने कहा विधायक श्री सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर
अभिनंदन क्षैत्र के विकास के लिये निरंतर कार्य कर रहे है। दोनो ने आज
हमारे बीच आकर हमें जो सौगात दी है। हम उसके लिये आभारी है। कार्यक्रम कासंचालन क्षैत्रीय पार्षद सुनिता गुजरिया ने किया तथा आभार पार्षद नंदलाल
गुजरिया ने माना।