अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन के परिचालन फेरों में संशोधन, यह ट्रेन 13 के स्‍थान पर 09 फेरे चलेगी 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर  ३ अप्रैल ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्‍पेशल ट्रेन जिसका अप्रैल से जून तक परिचालन किया जाना था, के फेरों में संशोधन किया गया है।
                       अप्रैल माह में उत्‍तर रेलवे के विभिन्‍न खंडों में रिमॉडलिंग एवं अधोसंरचनात्‍मक विकास जैसे कार्य प्रगति में होने के कारण अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्‍पेशल ट्रेन के अप्रैल माह के फेरे का निरस्‍त किया गया है। अब इस ट्रेन का मई एवं जून माह में दोनों दिशाओं में कुल 18 फेरों का परिचालन किया जाएगा।
                        गाड़ी संख्‍या 09417 अहमदाबाद पटना साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 01 मई से 26 जून, 2023 तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार को 09.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(14.40/15.00, सोमवार) होते हुए मंगलवार को 21.05 बजे पटना स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09418 पटना अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 02 मई से 27 जून, 2023 तक पटना से प्रति मंगलवार को 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन (06.15/06.25, गुरूवार) होते हुए प्रति गुरूवार को 11.20 बजे अहमदाबाद स्‍टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाड, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी,  भरतपुर, अछनेरा, मथुरा,  कासगंज, फर्रुखाबाद,  कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्‍तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा एवं दानापुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह ट्रेन एलएचबी रेक से परिचालित की जाएगी।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।