अ.भा.वि.प. ने ज्ञापन देकर विद्यार्थियों को बस किराये में छूट देने की मांग की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक जुलाई ;अभी तक; दलौदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तहसीलदार दलौदा को ज्ञापन देकर बसों के किराये में अनियमित वृद्धि को रोकने की मांग की।
ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में विद्यालय / महाविद्यालय का नवीन सत्र प्रारम्भ हुआ जिसके कारण छात्रों में उत्साह का वातावरण है। दलौदा में आसपास के अनेक गांवों से विद्यार्थी प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है। वे आवागमन हेतु सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते है लेकिन बस ऑपरेटरों द्वारा लगातार विद्यार्थियों से अधिक किराया वसूल किया जाता, जिससे उनके उपर एक आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। अभाविप ने मांग की कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले विद्यार्थियों को बस किराए में छूट दी जाये या उनसे न्यूनतम किराया वसूल किया जावे।
ज्ञापन का वाचन नगर मंत्री तरुण पाटीदार ने किया। ज्ञापन देते समय अ.भा.वि.प. के जिला संयोजक विजय गर्ग, नगर मंत्री तरुण पाटीदार, परिसर अध्यक्ष अजय मकवाना, परिसर मंत्री सन्दीप शर्मा, वैभव सिंह सिसोदिया, राजपाल मजेसरा शुभम मालवीय, हेमा माली, विपिन परासा, विनय जाधव, शानू डांगी, सुमन कुंवर, धर्मेंद्र रायकवार, मुकेश मीणा आदि अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।