प्रदेश
आकाशीय बिजली गिरने से स्ट्रॉन्ग रूम का स्क्रीन डिस्प्ले हुआ बंद, अधिकारियों के बीच मचा हड़कंप
महेश चांडक
छिंदवाड़ा १३ मई ;अभी तक; जिले मैं कल दिनांक 12 मई को अचानक मौसम परिवर्तन के बाद बारिश होने एवम आकाशीय बिजली गिरने से लोकसभा चुनाव के बाद पीजी कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम मैं रखी मशीनों की सुरक्षा के लिए लगे सी सी टी वी कैमरे की मॉनिटरिंग डिस्प्ले बंद होने से हड़कंप मच गया था
अपर कलेक्टर के सी बोपचे ने बताया की अचानक मौसम परिवर्तन ओर बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली गिरने से स्ट्रॉन्ग रूम मैं लगे सी सी टी वी कैमरे तकनीकी कारण के चलते डिस्प्ले स्क्रीन खराब बंद हो गई थी जिसकी सूचना तत्काल कांग्रेस एवम भाजपा के एजेंटों ने दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और ऑपरेटर को बुलाकर सुधारा गया है कैमरे सभी चालू थे रिकॉर्डिंग भी चालू थी सिर्फ मॉन्टरिंग स्क्रीन बंद हुई थी
कांग्रेस प्रतिनिधि शेख खलील मंसूरी ने बताया की जैसे ही स्क्रीन बंद हुई तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई थी तत्काल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सिस्टम को सुधारा गया है हम जांच से संतुष्ट है
भाजपा प्रतिनिधि अलकेश लांबा ने बताया की बिजली गिरने से डिस्प्ले स्क्रीन बंद हो गई थी जिसके बाद ऑपरेटर को अधिकारियों द्वारा बुलवाया गया पौन घंटे बंद रहा जिसके बाद सुधार कर सही किया गया हम जांच से संतुष्ट है