आगामी 72 घंटे के दौरान विशेष तौर पर अलर्ट रहे

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 14 नवंबर ;अभी तक;  मतदान दिवस से पहले के 72 घंटे की विशेष तहरियों के संबंध में एक विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 72 घंटे के दौरान विशेष तौर पर अलर्ट रहे। नाकों पर विशेष तौर पर नाकाबंदी की जाए। रिसॉर्ट, होटल की चेकिंग की जाए। धारा 144 लगने के पश्चात रैली एवं सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। 48 घंटे के दौरान लाउडस्पीकर किसी तरह से अलाउ नहीं होंगे। उक्त अवधि में शराब की दुकानों पर एक कर्मचारी रहे। शिकायत पर तुरंत एफएसटी टीम मूव करेगी। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने कर्तव्य का अच्छे से निर्वहन करें। मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे में समस्त व्यवस्था बेहतर तरीके से की जाए।
                           बैठक के दौरान पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्तार मोहसिन, मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति, सुवासरा एवं गरोठ के व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान, मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर, सुवासरा एवं गरोठ के सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन काकड़े, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी, सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।