प्रदेश

आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में हुआ भोजनशाला का खात मुर्हूत

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १२ जून ;अभी तक;  श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थधाम चन्द्रपुरा मंदसौर में नवनिर्मित मंदिर का कार्य जारी है यहां प्रभु पार्श्वनाथ व आचार्य श्री आर्यरक्षित सूरि जी की प्रतिमाये आ चुकी है। इस उपलक्ष्य में परम पूज्य आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री विवेकचन्द्रसागरसूरिजी म.सा., आचार्य श्री सौम्यचन्द्रसागरसूरिजी म.सा., प.पू. श्री प्रवर्तक श्री धैर्यचन्द्रसागरजी म.सा. का मंदसौर नगर में आगमन हुआ है। इनकी पावन मिश्रा में तीर्थ धाम पर अत्याधुनिक, सर्वसुविधायुक्त भोजनशाला का  िनर्माण होना प्रस्तावित है। रविवार को चन्द्रपुरा स्थित तीर्थ धाम में आयोजित कार्यक्रम में भोजनशाला निर्माण हेतु बोली लगाई गई। जिसमें खात मुर्हुत का चढ़ावा श्री कन्हैयालाल संघवी परिवार ने लिया।
                                शुभ मुर्हुत में आचार्य श्री अशेाकसागरसूरिश्वरजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में खात मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर संघवी परिवार की ओर से नेमकुमार गांधी, गजराज संघवी, सुशील संघवी, प्रदीप संघवी, प्रवीण संघवी, राहुल संघवी, शानु संघवी, ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा, सचिव दिलीप डांगी, ट्रस्टीगण मुकेश खमेसरा, विरेन्द्र भण्डारी, लक्ष्मीलाल भण्डारी, समाजसेवी राजेन्द्र खमेसरा, कपिल भण्डारी, हिम्मत लोढ़ा, अभिषेक खमेसरा, विशाल चौधरी, गौरव संचेती, सुनील जैन महाबली, हिम्मत डांगी, ब्रजलाल नैनवानी, छोटेलाल जैन, मंगेश भाचावत एड., संजय लोढ़ा, अशोक कर्नावट, सुशील तरवेचा, सुनील दक, रिखब बिलोरिया, प्रियांश खमेसरा, चेतन खमेसरा, तीर्थ खमेसरा, संदीप जैन, शैलेन्द्र भण्डारी, विपिन संघवी सहित कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
मुलनायक श्री उवसगरम पार्श्वनाथजी की प्रतिमा के आगमन पर प्रतिष्ठा के पूर्व प्रथम पाक्षक्षेप व अन्य पूजा की बोली का धर्मलाभ कुशालचंद, धर्मेन्द्र, चेतन खमेसरा परिवार ने लिया। इस अवसर पर शुभम जैन एण्ड पार्टी नीमच के द्वारा प्रभु भक्ति के गीतों की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप डांगी ने किया व आभार ट्रस्टी मुकेश खमेसरा ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
————-
आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. की 18 जून तक मंदसौर में रहेगी स्थिरता
मन्दसौर। चन्द्रपुरा स्थित श्री आर्यरक्षित जैन तीर्थ धाम में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं एवं मंदिर निर्माण की तैयारियों को लेकर आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा. व अन्य आचार्यगणों का मंदसौर नगर में आगमन हुआ है।
आचार्य श्री 18 जून, रविवार तक मंदसौर में विराजेंगे। इस दौरान दिनांक 13, 14 व 15 जून को आचार्य श्री के प्रवचन शहर भोजका गली स्थित भण्डारी आराधना भवन में होंगे। दिनांक 16 व 17 जून को चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आचार्य श्री के प्रवचन होंगे। सभी धर्मालुजनों से अपील है कि वे निर्धारित दिनांक एवं स्थान पर पहुंचकर आचार्यश्री के दर्शन वंदन का धर्मलाभ ले।

Related Articles

Back to top button