आजादी के पहले गठित बैंक यूनियन ‘एआईबीइए‘ का 78वां स्थापना दिवस मनाया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २१ अप्रैल ;अभी तक;  देश की आजादी से पहले गठित अखिल भारतीय बैंक एम्प्लाइज एसोसीएशन का 78 वाँ स्थापना दिवस मंदसौर के बैंक कर्मियों ने बैंक ऑफ बड़ोदा गांधी चौराहा परिसर में मनाया ।
                             बैठक में उपस्थित बैंक कर्मियों ने बड़े ही हर्ष व गर्व के साथ बताया कि 77 वर्ष पूर्व कठिन परिस्थितियों में यूनियन का गठन किया गया था। इसका संघर्षपूर्ण इतिहास बताता है कि पदाधिकारियों े ने कई परेशानियां झेलकर भी यूनियन को मजबूती प्रदान की। बैंक राष्ट्रीयकरण, 11 द्विपक्षीय वेतन समझोते, कर्मचारी व बैंक हित में कई हड़तालें सहित कई उपलब्धियां हासिल की है। 77 वर्षों में सतत सक्रिय रहकर, कर्मचारियों के विश्वास पर खरी उतरी व सेवा शर्तों को सम्मानजनक स्तर पर बनाये रखते हुए उनकी हर स्तर पर सहायता की । बैंक कर्मियों ने यूनियन के प्रति सम्मान जताया व इसे और मजबूत करने का संकल्प लिया।
                              बैठक में रमेशचंद्र जैन, सुरेन्द्र संघवी, गजेंद्र तिवारी, एस आर शास्ता, जिनेन्द्र राठौर, संतोष गुर्जर, प्रज्ञा जैन, अंगूरबाला, अपूर्वा, मनीष मीणा, मुकेश, रमेश देवड़ा, धीरेंद्र रैकवार, हरचंद परमार आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जिनेन्द्र राठौर ने किया तथा आभार एस आर शास्ता ने माना ।