आदिवासी बाहुल्य ग्राम मनकी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, पूर्व मंत्री हुए शामिल

दीपक शर्मा

पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक; विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को 10 ग्राम पंचायतों में पहुंची। पन्ना जनपद पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम मनकी में यात्रा के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हुए और ग्रामवासियों से संवाद कर समस्याएं सुनी। साथ ही शासकीय योजनाओं के लाभ संबंधी जानकारी भी प्राप्त की।

उन्होंने उपस्थितजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी वाले रथ गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं। इसके माध्यम से प्रत्येक पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक संख्या में लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। प्रत्येक जनप्रतिनिधि व शासकीय सेवकों को भी पात्रता की श्रेणी वाले व्यक्तियों को लाभांवित करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने मनकी ग्राम में 90 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनने पर खुशी जताई। साथ ही कहा कि गांव के पात्र व गरीब लोगों का नाम गरीबी रेखा में जुड़वाना व राशन कार्ड प्रदान करना भी सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शनधारी परिवार की संख्या बढ़ाने के लिए शिविर में उज्ज्वला गैस कनेक्शन के आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों सहित अन्य मैदानी कर्मचारियों के माध्यम से योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को पात्रता और जरूरी दस्तावेजों के बारे में सूचित करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि पूर्व में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं जनसमस्या निवारण शिविरों की भांति विकसित भारत संकल्प यात्रा की सार्थकता प्रत्येक व्यक्तियों तक सुलभ तरीके से योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने पर है। इसलिए नियमित मॉनीटरिंग के साथ लोगों के आवेदनों व समस्याओं का उचित ढंग से प्रत्येक स्तर पर निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बैंक प्रतिनिधियों द्वारा लोगों तक बैंकिंग सुविधाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। बैंक खाता खोलने, सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने तथा अटल पेंशन योजना व अन्य बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी से अवगत कराने के लिए कहा। जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार के घर में नल से जल पहुंचाने की कार्ययोजना के बारे में अधिकारियों से पूछा तथा समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए जागरूकता व प्रचार-प्रसार गतिविधि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर में ग्रामीणों से निःशुल्क खाद्यान्न व राशन वितरण की जानकारी ली। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव ने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूर लेना चाहिए। अधिकाधिक संख्या में भागीदारी और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में ही संकल्प यात्रा और शिविर का उद्देश्य पूर्ण होगा। विवेक मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश चहुंमुंखी विकास की ओर अग्रसर है। विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों तक आसानी से शासकीय योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बेहतर माध्यम साबित होगी। कार्यक्रम के शुभारंभ में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों और उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को देखा और सुना। पूर्व मंत्री ने विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में गांव के बुजुर्ग व्यक्तियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर अन्य जनप्रतिनिधियों सहित परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।