प्रदेश

आधार से 313 से अधिक डीबीटी कल्याण योजनाओं ने दी जन-जन को नई पहचान

दीपक शर्मा
पन्ना २७ मई ;अभी तक;  जिले में आधार कार्ड ने हर नागरिक को उसकी पहचान दी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा आधार उपयोग को सरल बनाया गया है। आधार ने ऐसे व्यक्तियों को भी पहचान दी, जिनके पास अपनी पहचान का कोई आधार नहीं था। (यूआईडीएआई) ’आधार’ अविश्वसनीय रूप से मजबूत हुआ है और आधार से 313 से अधिक डीबीटी कल्याण योजनाएँ लाभार्थियों को लाभ और सब्सिडी के लक्षित वितरण हेतु आधार प्लेटफॉर्म का उपयोग हो रहा है।
                                         आधार पारिस्थितिकी तंत्र में जोड़ी गई नवीनतम प्रमाणीकरण सुविधाओं, आधार के अभिनव उपयोग के मामले और मध्यप्रदेश में लागू सर्वोत्तम प्रथाओं, डेटा गोपनीयता और सूचना सुरक्षा, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण और आधार सक्षम भुगतान प्रणाली इसके साथ ही एम-आधार ऐप, आधार ऑनलाइन सेवाओं, आधार नामांकन और अद्यतन सेवाओं को सुगम बनाया गया है। आधार भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का मूल बन गया है। इससे डिजिटल विभाजन को पाट दिया है। ई-केवाईसी सेवाओं को सक्षम किया है, मोबाइल के माध्यम से दरवाजे पर बैंकिंग सेवा प्रदान की है और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरूरतमंद और योग्य लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे नकद हस्तांतरण की सुविधा दी है।

Related Articles

Back to top button