आबकारी उड़नदस्ता ने जनकपुर ढाबा से पकडी अवैध शराब

दीपक शर्मा

पन्ना १९ मार्च ;अभी तक; आगामी लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही नवागत कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी शम्भूदयाल सिंह के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान शुरू किया है।

आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर मुखबिर से सूचना मिलने पर जनकपुर ग्राम स्थित पन्ना-पहाड़ीखेड़ा मार्ग पर अपना ढ़ाबा पर विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ढ़ाबे पर उपस्थित नारायण कुशवाहा बालकिशन कुशवाहा, उम्र 28 वर्ष निवासी जनकपुर थाना कोतवाली पन्ना के कब्जे से 45 पाव देशी शराब सादा और 5 पाव देशी शराब मसाला कुल 9 लीटर अवैध शराब कीमत 3350 रुपये जप्त की गयी। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। उक्त कार्यवाई के दौरान सोनू कोरकू, सोनू बुन्देला, सोहिल खान आदि उपस्थित रहे।