प्रदेश
आम आदमी पार्टी आय से अधिक संपत्ति के मामले में कल करेगी धरना प्रदर्शन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० जून ;अभी तक; आय से अधिक संपत्ति के मामले में मध्यप्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह के खिलाफ लोकायुक्त संगठन में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच भी शुरू कर दी है। प्रकरण में आरोप लगे हैं कि उन्होंने 10 साल के भीतर लगभग 46 करोड की अकूत संपत्ति अर्जित की है। आश्चर्यजनक रूप से वर्ष 2018-19 में लगभग 7 करोड रुपए वार्षिक आय संबंधी रिटर्न प्रस्तुत करना भी अर्जित अनुपातहीन एवं आय से अधिक संपत्ति को दर्शाता है। लोकायुक्त ने इस प्रकरण के मामले में पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त से 8 अगस्त 2023 तक जांच रिपोर्ट मांगी है।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम पाटीदार ने बताया कि मध्यप्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह लोकायुक्त जांच को प्रभावित कर सकते हैं। उन्हें तुरंत प्रभाव से अपने पद से हटाने की आवश्यकता है, क्योंकि पद पर रहते हुए कभी भी वास्तविक जांच होना मुश्किल है। इस विषय में आम आदमी पार्टी पूरे मध्यप्रदेश में जिला मुख्यालय एवं सभी तहसील मुख्यालय पर विरोध स्वरूप वाहन रैली निकालेगी । कल दिनांक 11 जून को गांधी चौराहे पर दोपहर 12:00 बजे धरना प्रदर्शन करेगी एवं विरोध स्वरूप वाहन रैली निकालेगी। सभी नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि इस वाहन रैली में शामिल होकर आम आदमी पार्टी की आवाज को प्रखरता से मजबूत करें।