आरक्षक द्वारा गरीब दलित से की दस हजार रिश्वत की मांग, न देने पर किया जा रहा प्रताडित
दीपक शर्मा
पन्ना ७ अप्रैल ;अभी तक; देशभक्ति और जन सेवा का नारा देने वाली पुलिस से लोगों को सुरक्षा की उम्मीद रहती है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी निजी स्वार्थों के लिए खाकी को बदनाम कर रहे हैं, ऐसी ही गतिविधियों से देवेंद्रनगर थाना का पुलिसकर्मी आदित्य कुशवाहा सुर्खियों में है, अनगिनत शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, न्याय की उम्मीद में पहुंचने वाले लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, .
मामला इस प्रकार है कि शादी विवाह में बैंड बजा कर परिवार का गुजारा करने वाले प्रभु बसोर को रास्ते में पड़ा एक मोबाइल मिला था जो उसने इमानदारी पूर्वक देवेंद्र नगर थाना में जमा कर दिया लेकिन पुलिस कर्मी आदित्य कुशवाहा के द्वारा फर्जी एफआईआर की धमकी देकर 10 हजार की मांग की जा रही है, किसी से मामले का जिक्र करने पर गांजा का केस लगा कर जेल भेजने की भी धमकी दी गई है, .
बता दें कि देवेंद्र नगर थाना लंबे समय से सुर्खियों में है कुछ समय पूर्व थाना प्रभारी और एक पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते लोकायुक्त द्वारा पकड़ा गया था, हाल ही में न्याय मांगने आए एक दंपत्ति से भी दुर्व्यवहार और मोबाइल छीन कर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटवाने का मामला सामने आया था कार्यवाही नहीं होने से आदित्य कुशवाहा के हौसले बुलंद हैं।