आरोपी राजेश पंवार इंदौर से गिरफतार, कई धाराओं में केस दर्ज
मयंक शर्मा
खंडवा २८ दिसंबर ;अभी तक; नगर के घासपुरा इलाके में बुधवार रात गैस रिफलिंग गोदाम में आग लग गई। मकान में ही गोदाम था, जहां पूरा परिवार रहता था। एक के बाद एक गैस सिलेंडर फटते गए।
खंडवा कोतवााली क्षेत्र की इस घटना को लेकर थाना प्रभारी बलबीरसिंह राठोर ने बताया कि आरोपी राजेश पंवार को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है।खंडवा के घासपुरा में हुए सिलेंडर ब्लास्ट के आरोपी राजेश उर्फ राजा पंवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार। उसे धारा 285 , 286 , 336 ,337 ओर भादवी 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज।
अवैध रूप से बडी संख्या में कुंकिग गैस सिलेण्डर आर इनका रिफिलिग का कारोबार राजेश पंवार करता था। बीती रात बुधवार को 1सिलेण्डर के ब्लास्ट के बाद अगले कुछ मिनट के अंतराल में 40 से ज्यादा सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। आग बुझने के बाद भी रात 3 बजे और सुबह 5 बजे फिर एक-एक सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ।हादसे में सोत लोगों के आग सुलझ जाने के बाद इनमें से गंभीर 2 को इंदौर रेफर किया गया हे। आरोपी राजेश आटा चक्की की आड में कुंकिग गेस का कारोबार गेरकानूनी तौर पर संचालित कर रहा था।
इंदौर सभाागायुक्त ने खंडवा कलेकटर अनूप सिंह को मामले में जांच के निर्देश दिये हे।