प्रदेश
इंडियन मेडिकल एसोसिऐशन की नवीन कार्यकारिणी घोषित, डॉ. सुरेश जैन (पैथोलॉजी) प्रेसीडेंट व डॉ. प्रियंक चेलावत सेकेट्ररी नियुक्त
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ अक्टूबर ;अभी तक ; इंडियन मेडिकल एसोसिऐशन मंदसौर की वर्ष 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें प्रेसीडेंट डॉ. सुरेश जैन (पैथोलॉजी) व सेकेट्ररी डॉ. प्रियंक चेलावत को नियुक्त किया गया।
नवीन कार्यकारिणी में वाईस प्रेसीडेंट डॉ. सुरेश पमनानी, डॉ. कमलेश कुमावत, ज्वाईंट सेकेट्ररी डॉ. अभिनव पारीख, ट्रेजरार डॉ. सौरभ मण्डवारिया, पीआरओ डॉ. विक्रांत भावसार, स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सेकेट्ररी डॉ. प्रदीप पाटीदार, डॉ. अरिहंत जैन, डॉ. शमी जैन, क्लीनिकल सेकेट्ररी डॉ. अंकुर पाटनी, डॉ. सन्नी जैन, डॉ. यश पामेचा, सेंट्रल रिप्रेजेंटेटिव डॉ. एस.एस. वर्मा, स्टेट रिप्रेजेंटेटिव डॉ. अजय व्यास, डॉ. दीपक आसवानी, लेडी रिप्रेजेंटेटीव डॉ. प्रीति मानावत, डॉ. मनीषा मेहता, प्रोजेक्ट आईएमए हाऊस डॉ. एस.एम. जैन, डॉ. के.सी. दवे, एक्जीक्यूटिव कमेटी में डॉ. ज्योति शुक्ला, डॉ. के.सी. श्रीमाल, डॉ. विमल मेहता, डॉ. एस.के. जैन, डॉ. वी.एस. मिश्र, डॉ. प्रदीप चेलावत, डॉ. गोविन्द छापरवाल, डॉ. के.एल. राठौर, डॉ. रमेश कनेसरिया, डॉ. डी.के. शर्मा, डॉ. सतीश गौड़, डॉ.एस.जी. सूर्यवंशी, डॉ. सुरेश सौलंकी, डॉ. वी.के. वर्मा, डॉ. वी.के. सूरा लिया गया। स्मरण रहे मंदसौर शाखा के समस्त लगभग 200 सदस्य आईएमए के लाइफ मेंबर है।
उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. रमेश कनेसरिया व सचिव डॉ. सुशील चिचानी ने सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।