प्रदेश
इंदौर – वेरावल एवं इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस का परिचालन एलएचबी रेक से
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ मार्च ;अभी तक; यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 19320/19319 इंदौर वेरावल इंदौर महामना एक्सप्रेस एवं 19333/19334 इंदौर बीकानेर इंदौर महामना एक्सप्रेस के पारंपरिक आईसीएफ रेक को एलएचबी(लिंक हॉफमैन बुश) रेक से बदलने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 19320 इंदौर वेरावल महामना एक्सप्रेस इंदौर से 26 मार्च, 2024 से, 19319 वेरावल इंदौर महामना एक्सप्रेस वेरावल से 27 मार्च, 2024 से, ट्रेन संख्या 19333 इंदौर बीकानेर महामना एक्सप्रेस इंदौर से 30 मार्च, 2024 से तथा ट्रेन संख्या 19334 बीकानेर इंदौर महामना एक्सप्रेस बीकानेर से 31 मार्च, 2024 से एलएचबी रेक के साथ चलेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ शयनयान श्रेणी और तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इस बदलाव से यात्रियों की यात्रा और अधिक आरामदायक होगी और संरक्षा में भी वृद्धि सुनिश्चित होगी।