प्रदेश
इंदौर से भिवानी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ मई ;अभी तक; ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर इंदौर से भिवानी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09325 इंदौर भिवानी द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 15 मई, 2023 से 30 जून, 2023 तक प्रति सोमवार एवं शुक्रवार को इंदौर से 19.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतिगंज (19.54/19.56), बड़नगर (20.13/20.15), रतलाम (21.25/21.30), मंदसौर (22.33/22.35), नीमच (23.16/23.18) एवं चित्तौड़गढ़ (01.00/01.05, मंगलवार एवं शनिवार) होते हुए प्रति मंगलवार एवं शनिवार को 13.05 बजे भिवानी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09326 भिवानी इंदौर द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई, 2023 से 01 जुलाई, 2023 तक प्रति मंगलवार एवं शनिवार को भिवानी से 14.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गड़ (02.10/02.15, बुधवार एवं रविवार), नीमच (03.01/03.03), मंदसौर (03.42/03.44), रतलाम (05.30/05.40) बड़नगर (06.31/06.33), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (07.06/07.08) होते हुए प्रति बुधवार एवं रविवार को 08.30 बजे इंदौर स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में फतेहाबाद, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भिलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, रेवाड़ी, कोसली, झरीली एवं चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।