प्रदेश
इनरव्हील क्लब मंदसौर ने किया नवाचार, बनाया बच्चों के लिए खिलौना बैंक
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ सितम्बर ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा नवाचार करते हुए सिविल हॉस्पिटल वार्ड में नये खिलोने भेंटकर खिलोना बैंक बनाया। खिलौने क्लब सदस्य किरण अनील भामावत की ओर से अपनी नातीन आध्या भामावत के दूसरे जन्म दिवस के उपलक्ष में भेंट किये गये। क्लब अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला बसेर ने सभी बच्चों को हेल्दी बिस्किट्स भी वितरित किए।
क्लब अध्यक्ष शर्मिला बेसर ने कहा कि अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर दूसरे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना यह बहुत खूबसूरत सोच है। आपसे इस खूबसूरत विचार के लिए सराहना करते हुए भामावत परिवार का आभार व्यक्त किया।
खिलोना बैंक में बच्चों के लिए छोटी फिसल पट्टी, क्रिकेट किट, कलरफुल बॉल्स, बैडमिंटन रैकेट, लूडो, सापसिडी, पांच फुटबॉल, टेबल टेनिस रैकेट , बोलिंग, घोड़ा गाड़ी आदि खिलौने प्रदान किया। उन बच्चों से कहा गया यह आपके खेलने के लिए है खेल कर वापस जमा करना है।
इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष बिन्नू कीमती, प्रीति छाबड़ा, आईएसओ अंजना पटेल, क्लब सदस्य रानी राठौड़ और वार्ड पार्षद भारती पाटीदार, अस्पताल के डॉक्टर, नर्स स्टाफ और मरीज बच्चे और उनके माता-पिता आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव सोनिया खिमेसरा ने व्यक्त किया।