प्रदेश
उज्जैन एवं चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशनों पर रेल चौपाल का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २८ अक्टूबर ;अभी तक ; रेल परिसरों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता एवं स्वच्छता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत रतलाम मंडल पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशानुसार मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रेल चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने बताया कि इसी क्रम में रतलाम मंडल के उज्जैन एवं चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशनों पर रेल चौपाल आयोजित की गयी जिसमें यात्रियों एवं रेल कर्मियों के मध्य सीधा संवाद स्थापित किया गया तथा रेलवे द्वारा स्वच्छता के बारे में यात्रियों को बताया गया। स्वच्छता विषय पर यात्रियों से फिडबैक लिया गया तथा स्वच्छता की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर करने के लिए यात्रियों से सुझाव भी लिये गये।
मंडल पर चलाये गये इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय रेलवे पर स्वच्छता पखवाड़ा 4.0 के अंतर्गत चलाये गये इस रेल चौपाल में यात्रियों ने रेलवे के पर्यवेक्षकों को बताया कि पिछले दस वर्षों में रेलवे स्टेशनो एवं ट्रेनों में स्वच्छता बढ़ी है तथा साफई दिखाई देती है। यात्रियों ने यह भी कहा कि रेलवे के साथ हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम कचरे को यत्र-तत्र न फेंककर डस्टबिन का उपयोग करें। कई यात्रियों द्वारा रेलवे की सफाई व्यवस्था को अच्छा बताते हुए इसमें और सुधार करने के बारे में सुझाव भी दिये गये।