प्रदेश

“उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन”

mahaveer agrwal 

mandsaur 18 november ;abhi tk; नई शिक्षा नीति के तहत चल रहे 15 दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के अधिष्ठाता महोदय के अध्यक्षता में आज समापन हुआ।
                                         समापन कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ. ओपी सिंह(प्रोग्राम समन्वयक), डॉ. जीपीएस राठौर(प्रोफ़ेसर), डॉ. एच. पी. सिंह(प्रोफ़ेसर), डॉ. शरद चौधरी (प्रधान वैज्ञानिक) एवं डॉ. आई. एस. तोमर अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ. रूपेश चतुर्वेदी प्रोग्राम समन्वयक के द्वारा किया गया। डॉ.आई. एस. तोमर ने दीक्षारंभ कार्यक्रम के समापन पर विशेष रूप से नव प्रवेशित छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत परस्पर शिक्षा के साथ साथ उद्यमिता पर भी जोर देने को कहा। छात्रों को प्रोग्राम के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर श्री धर्मराजेश्वर मंदिर, बुद्ध की धमनार गुफाएं, इंडस्ट्रियल विजिट (अंजली फ्लोर मिल, पुखराज हर्बल, नीलम मसाले, सिपानी फार्म मंदसौर एवं फतेहगढ़ में श्री भगवान सिंह शक्तावत के यहां संतरे के बगीचे, लहसुन की उन्नत खेती एवं अंतर्वर्ती फसलों की जानकारी दी।
                                          इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान डॉ. एच पी सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार फतेहपुरिया, डॉ प्रदीप तुरुकमाने, मिस अल्पना कुम्हारे एवं डॉ. निशी मिश्रा उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्रों का व्यक्तित्व एवं कौशल विकास हेतु विशेष ध्यान दिया गया जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया। विगत 15 दिनों से चल रहे कार्यक्रम में 16 विभूतियों ने अपना उद्बोधन दिया। इसमें विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय महाजन (निदेशक आई सी ए आर प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशक पुणे), डॉ. संजय सिंह राठौर(विभागाध्यक्ष सस्य विज्ञान, आई ए आर आई, नई दिल्ली), डॉ. विजया तिवारी(फोरेंसिक एवं साइबर विशेषज्ञ नई दिल्ली), डॉ. एस. एन. मिश्रा(पूर्व अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर), डॉ. तेजराज सिंह हाड़ा ( सहायक प्राध्यापक, आगरा विश्वविद्यालय), तेजपालसिंह शेखावत, डॉ. प्रेरणा मित्रा (प्राध्यापक पीजी कॉलेज मंदसौर), डॉ उर्मिला तोमर, प्रमोद सेठिया एवं डॉ. जी. एस. चुंडावत (वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर) का मुख्यतः व्याख्यान रहा। दीक्षारंभ कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया था जिसका मूल्यांकन कर आज छात्रों को अधिष्ठाता महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं छात्रों द्वारा फीडबैक भी लिया गया। कार्यक्र के सफल आयोजन के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्यगणों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमें डॉ. एच सी भार्वे (हॉल व्यवस्थापक), डॉ. अनुज कुमार (OMAS समन्वयक), डॉ. प्रदीप तुरुकमाने (स्पोर्ट्स ऑफिसर) एवं संपूर्ण कार्यक्रम का मीडिया कवरेज डॉ. के आलम खान, डॉ. प्रमोद कुमार फतेहपुरिया, मिस अल्पना कुम्हारे एवं डॉ. निशी मिश्रा के द्वारा समय समय पर किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आर पी पटेल सह प्राध्यापक द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button