उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘उमंग’ का आयोजन

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर ५ दिसंबर ;अभी तक;  राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व महाविद्यालय, ग्वालियर के तत्वाधान में दिनांक 6 से 8 दिसम्बर को उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में प्रथम बार अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘उमंग’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालय इंदौर, सीहोर, ग्वालियर, खंडवा तथा उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के लगभग 125 छात्र छात्राएं दल के साथ भाग लेंगे।
                                     रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ राजमाता कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति, प्रो. ऐ. के. शुक्ला की अध्यक्षता में होगा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमारी शर्मा, पूर्व कुलपति, शेरे कश्मीर कृषि विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, जम्मू तथा विशेष अतिथि डॉ. उषा अग्रवाल, प्रधानाचार्य, शास. संगीत महाविद्यालय मंदसौर तथा डॉ. संजय कुमार शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, राजमाता कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर होंगे। तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, एलोकुशन, डिबेट, पेट्रियोटिक सांग, मोनो एक्टिंग, माइम, स्कीट, वन एक्ट प्ले, डांस सहित 18 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राएं एवं दल का चयन किया जाएगा जो कृषि विश्वविद्यालयों के राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे । यह जानकारी डॉ. आई. तोमर अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय द्वारा दी गयी है।