प्रदेश
उद्यानिकी महाविद्यालय में हुआ विश्व खाद्य दिवस का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ अक्टूबर ;अभी तक ; राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एच.पी. सिंह ने किया ।
इस दौरान डॉ. शरद चौधरी एवं डॉ. ओपी सिंह ने श्रोताओं को खाद्य और खाद्य दिवस की महत्ता समझाते हुए विश्व स्तर पर भारत की खाद्यान्न सूचकांक एवं खाद्यान्न उत्पादन और भविष्य में खाद्यान्न सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
एनएसएस प्रभारी डॉ. एस के द्विवेदी ने भी खाद्यान्न और पोषण की महत्ता पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम में पधारे सभी श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
एनएसएस प्रभारी डॉ. एस के द्विवेदी ने भी खाद्यान्न और पोषण की महत्ता पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम में पधारे सभी श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।