प्रदेश

एंटी माफिया अभियान के तहत खंडवा पुलिस ने करीब 32 अपराधियों को जिलाबदर के लिए चिन्हित किया

मयंक शर्मा

खंडवा २६ अप्रैल ;अभी तक;  एंटी माफिया अभियान के तहत खंडवा पुलिस ने करीब 32 अपराधियों को जिलाबदर के लिए चिन्हित किया है। सोमवार को 4 अपराधी जिलबादर किए गये वहीं मंगलवार को दो सगे भाईयों पर जिलाबदर की कार्रवाई की। दोनों भाई लकड़ी के कारोबारी है। उन पर सालों पूर्व के कुछ अपराध दर्ज है। हालांकि, वे कुछ दिन से लकड़ी से जुड़े एक विभाग के मंत्री समर्थक को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध जता रहे थे। बताते है कि, इसी वजह से भी उन पर तत्काल एक्शन लिया गया है।

जिला पुलिस अधीीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि, रिकार्ड वेरिफिकेशन कर अपराधियों की श्रेणी बांटी जा रही है। कुल 32 अपराधी जिलाबदर किए जाएंगे।

0 ये होगें जिला बदर।
जिलाबदर हुए आरोपियों में कुंडलेश्वर निवासी विशाल उर्फ अंगु पिता रमेश माली तथा संतोष उर्फ मदाकिनी पिता रमेश माली है। दोनों सगे भाई है। इनकी लक्कड़ बाजार में हीरा फर्नीचर के नाम से आरा मशीन की दुकान है।

0 गुंडा लिस्ट में शामिल किए गए अपराधी

1. मंशाराम पिता शंकर उम्र 36 साल निवासी काकरिया थाना धनगांव।

2. अल्ताफ उर्फ चिंगा पिता मुस्ताख 21 साल निवासी रामेश्वर टेकडा।

3. शाहिद पिता जाहिद उर्फ जावेद उम्र 29 साल निवासी बापूनगर खानशाहवली।

4. सुशील उर्फ गोलू पिता जगदीश पाल 40 साल निवासी अहमदपुर खैगांव।

5. करण उर्फ भूषण पिता राजू गोहर उम्र 28 साल निवासी सिंगाड तलाई।

6. शहबाज उर्फ सेबाज उर्फ गोलु पिता रफिक उर्फ फिरोज 20 वर्ष निवासी रामेश्वर टेकडा।

7. शुभम उर्फ मंगल पिता पंढरी पटेल 25 साल निवासी जैन कुआ संजय नगर।

8. लल्ला उर्फ दुर्गा प्रसाद पिता अशोक कनाडे उम्र 22 वर्ष निवासी छोटा आवार।

9. आकाश उर्फ सन्नी पिता रमेश भलराय उम्र 28 साल निवासी गणेश तलाई।

10. फिरोज पिता अनवर अली 27 साल निवासी गुलमोहर कॉलोनी।

11. शाहरूख पिता शेख अब्दुला उम्र 25 साल निवासी बाग्लादेश घासपुरा।

12. निर्मल उर्फ निम्बु पिता चम्पालाल उर्फ गोविंद रायकवार उम्र 22 वर्ष निवासी गोविंद नगर।

13. मनीष पिता गुलाबचंद वर्मा उम्र 41 वर्ष सोनकर मोहल्ला भगतसिंह चैक।

Related Articles

Back to top button