एक और निर्धन दिवंगत राजू  का अंतिम संस्कार किया बंसल ने

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १९ अप्रैल ;अभी तक;  मंगलवार शाम 4:00 बजे  जिला चिकित्सालय से श्री यादव का समाजसेवी सुनील बंसल के मो पर  फोन आया कि एक गरीब नवयुवक की मौत सुबह ही हो गई थी वह गांव बुड़ा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर का रहने वाला था पिछले कुछ दिनों पहले भी उसे भर्ती कराया था वह बीमारी के चलते हैं प्रभु को प्यारा हो गया उनके परिजनों को पुलिस विभाग के द्वारा सूचित किया गया उसके जितने नजदीकी रिश्तेदार थे उनको भी फोन किया परंतु सभी ने उसके अंतिम संस्कार के लिए मना कर   दिया।
                    श्री यादव ने थाना प्रभारी श्री अमीत  सोनी से सम्पर्क क्या  उन्होंने यादव  को बतलाया कि आप सुनील बंसल से सम्पर्क कर  अग्नी संस्कार के लिए उन्हें बता दो।   उस व्यक्ति के पास जमीन  आदि थी वह लोगों ने पहले ही बिकवा दी थी। और जब उसकी मृत्यु हुई तो किसी ने भी अंतिम संस्कार के लिए हा नहीं भरी।ऐसे में मैं तुरंत घर से निकल कर अन्तिम क्रिया का सामान लेकर  जिला चिकित्सालय में  पहुंचा जिला चिकित्सा चौकी प्रभारी यादव  से मिला व कागजी कार्यवाही पूरी कर शव को सुपुर्दगी में लिया।   नगरपालिका में श्री जाकिर भाई को फोन कर कर शव वाहन को बुलाया एवं वहां से उसे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसकी शव यात्रा गांधी चौराहे पर  होते हुए सेवा बैंक में श्रद्धांजलि अर्पित की  श्री दिलीप  राठौर दीपक  चंदेल निसार भाई कमलेश लालवानी आदि ने श्रद्धांजलि दी एवं उसे बस स्टैंड बालाजी होते हुए कैलाश मार्ग से श्मशान घाट शिवना स्थिति मुक्ति धाम जाकर उसका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार क्या मुखाग्नि सुनील बंसल ने दी का  मृतक की पहचान नाम राजू पिता बंशीलाल 35 साल लगभग ग्राम बूढ़ा के रूप में हुई। उल्लेखनीय है कि विगत 30 सालों में श्री बंसल ने सैकड़ों निराश्रित दिवंगतों का अंतिम संस्कार किया है। कोरोना काल में श्री बंसल ने 1100 लोगों की मृत्यु हुई  उन सभी अंतिम संस्कार  में   2 माह तक शमशान मैं सुबह 6 सै देर रात 2 बजे तक रहकर अंतिम संस्कार   किया।