प्रदेश
एक ही पद पर,एक ही स्थान पर रहते हुए 42 वर्ष में सेवानिवृत्ति
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३ अप्रैल ;अभी तक; शासकीय प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ा अंबेका तहसील गरोठ जिला मंदसौर से सेवानिवृत्त होने वाले कैलाश चंद मेरोठा ने लगभग 42 वर्ष तक अपनी सेवाएं शासकीय प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ा अंबिका मे समर्पित भाव से दी यहीं इसी गांव में इनकी सेवाएं प्रारंभ हुई और लगातार यही कार्य करते हुए 31 मार्च को सेवानिवृत्ति हुई।
आपके द्वारा गांव में अनेक रचनात्मक कार्य किए गए गांव के श्री कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया रामलीला मंचन भी अपने पढ़ाए हुए छात्रों के द्वारा कराया गया। आपके द्वारा अनेक धार्मिक एवं सामाजिक कार्य अपने कर्तव्य स्थल पर किए गए।
आपकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के कारण गांव के सभी निवासियों ने मिलकर आपका भव्य विदाई समारोह आयोजित किया। गांव में ढोल के साथ जुलूस निकाला गया आपके विदाई समारोह में आपके द्वारा पढ़ाए गए 3 पीढ़ियां शामिल हुई बच्चों ,युवा,बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस विदाई समारोह में क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ ,पूर्व विधायक चंद्र सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह , मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के उज्जैन इंदौर संभाग प्रभारी एनडी वैष्णव , मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला अध्यक्ष मंदसौर राजेश कुमार पण्डया, भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ,भारत स्काउट गाइड के मंदसौर जिला अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी भगवान सिंह चौहान , बीआरसीसी प्रतिनिधि नेपाल सिंह तोमर ,संकुल प्राचार्य बीके रतनावत,अशासकीय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आल्विन सी.अब्राहम उपस्थित रहे।
दूसरे दिन संकुल केंद्र द्वारा भी इनका सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास डीपीसी एवं एडीपीओ लोकेंद्र डाबी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए इनके साथ की श्याम सिंह सिसोदिया बरखेड़ा अम्बेखा के बने सिंह पटेल, दुर्गा शंकर पटेल ,रमेश पटेल, सुभाष सिंह , भगवान सिंह ,भारत सिंह सर, बलाराम राठौर ,राजाराम गायरी, सतनाम गायरी, कुशाल गायरी ,कमलेश राठौर, मुकेश राठौर मांगीलाल मेढा, अंतर सिंह राजपूत एवं गांव के सभी निवासियों ने इन सम्मान समारोह में बढ़-चढ़कर के भाग लिया।