प्रदेश
एनएचडी के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 84.19 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया
मयंक शर्मा
खंडवा १४ नवंबर ;अभी तक ; नर्मदा घाटी के जिले के इंदिरा सागर बांध निर्माण के लिये एनएचपीसी व मप्र सरकार केसंयुक्त यप से गठित उपक्रम नर्मदा हाइड्ो इलेकिटक डेवलपमेंट कारपोरशन ।एनएचडी। के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मंगलवार को भोाल में 84.19 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा। उन्होंने प्रदेश में आगामी विद्युत परियोजनाओं को एनएचडीसी को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहयोग का आश्वासन दिया।
ं नर्मदा नदी की कई परियोजनाओं पर काम कर रही एनएचडीसी लिमिटेड ने अब तक निष्पादित परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी तो वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश शासन को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अंतरिम लाभांश की राशी के रूप में 84.19 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया।
परियोजना प्रमुख अजीत कुमार ने बताया कि खंडवा जिले में ही एनएचडीसी द्वारा दो बड़े पावर स्टेशन का संचालन किया जाता है, वहीं इनसे जुड़ी दो बड़ी परियोजनाएं इंदिरा सागर परियोजना ओंकारेश्वर स्थित ओंकारेश्वर परियोजना से लगातार विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। इंदिरा सागर पावर स्टेशन की विद्युत क्षमता 1000 मेगावॉट है तो वही ओंकारेश्वर पावर स्टेशन की विद्युत क्षमता 520 मेगावॉट ।
परियोजना प्रमुख अजीत कुमार ने बताया कि खंडवा जिले में ही एनएचडीसी द्वारा दो बड़े पावर स्टेशन का संचालन किया जाता है, वहीं इनसे जुड़ी दो बड़ी परियोजनाएं इंदिरा सागर परियोजना ओंकारेश्वर स्थित ओंकारेश्वर परियोजना से लगातार विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। इंदिरा सागर पावर स्टेशन की विद्युत क्षमता 1000 मेगावॉट है तो वही ओंकारेश्वर पावर स्टेशन की विद्युत क्षमता 520 मेगावॉट ।