प्रदेश

ककरहटा उचित मूल्य दुकान मे सेल्स मैन की मनमनानी ग्रामवासीयो को वर्षो से नही मिला राशन

दीपक शर्मा

पन्ना ७ फरवरी ;अभी तक जिले मे खाद्यन की कालाबाजारी चरमसीमा पर चल रही है। आम गरीब को मिलने वाला राशन खाद्य विक्रेता कालाबाजारी कर रहे है। जिससे आम गरीब परेशान है। इस संबंध मे लोगो द्वारा शिकायते भी की जाती है, लेकिन जिम्मेवार विभागो के अधिकारी कार्यवाही नही करते है। जिससे कालाबाजारी करने वाले सेल्स मैनो के होसले बुलंद है।

इसी प्रकार का मामला गुनौर विधानसभा अन्तर्गत ग्राम ककरहटा उचित मूल्य दुकान का सामने आया है। जहां पर ग्रामीणो को वर्षो से खाद्यान नही मिल रहा है तथा ग्रामवासी भारी परेशान है। उनके द्वारा अनेको बार जिला प्रशासन के अधिकारीयो को शिकायते भी की गई। लेकिन मामले का निराकरण नही हुआ। गत दिवस कलेक्टर हरजिंदर सिंह भ्रमण पर जा रहे थे, उसी दौरान ग्रामीणो ने उनका वाहन रोककर सारी परेशानी सुनाई तथा खाद्यान दिलाये जाने की मांग की, कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागो के अधिकारीयो को निर्देश जारी किये तथा नियमित रूप से खाद्यान देने की कार्यवाही की है।

Related Articles

Back to top button