प्रदेश
कमलनाथ जी के विश्राम करने का समय आ गया है नए लोगो को मौका दे सन्यास ले लेना चाहिए – सुशील मोदी
छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १४ नवंबर ;अभी तक; छिंदवाड़ा मैं आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी छिंदवाड़ा पहुंचे जहा उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की कमलनाथ 78 वर्ष के हो गए है अनेक विश्राम करने का समय आ गया है नए लोगो को मौका दे उन्हे सन्यास ले लेना चाहिए हमारा बंटी घर घर जाकर वोट मांग रहा है पता नहीं वो पैदल जाते है की नही यदि कमलनाथ बिहार में होते तो जमानत जब्त हो जाती
इस बार कमलनाथ का किला ध्वस्त होने जा रहा सातों सीट जीत रहे कांग्रेस ने सातों सीट वही रिपीट किए है उसका लाभ हमे मिलेगा हम जातीय गणना के विरोध मैं नही है ये राज्यो की सरकार तय करती है कांग्रेस भ्रष्टाचार की गंगोत्री है मोदी सरकार पर आजतक कोई आरोप नही लगा है बीजेपी की जहा जहा सरकार है वह पर भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की है
पिछले चुनाव मैं जो सीएम कमलनाथ रहते हुए चुनाव लडे थे करीब 25 हजार वोट से जीते थे ये मुख्यमंत्री के लिए शर्मिंदगी की बात है इतने लोकप्रिय होते तो 1 लाख वोट से जीतते
वही लोकसभा चुनाव मैं हमने एक आदिवासी को टिकिट दी थी नकुलनाथ करीब 35 हजार वोट से जीते लोकसभा चुनाव मैं 35 हजार वोट की कोई कीमत नहीं हैं