परिंडे लगाकर पानी की व्यवस्था:पुलिस थाना परिसर में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ अप्रैल ;अभी तक;  भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके। गर्मी के इन दिनों में पंछी बचाओ अभियान अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए प्रदेश में अपनी अलग छवि बना चुका है और यही कारण रहा की आज प्रदेश की सबसे बड़ी पंछी प्रेमी संस्था के रूप में  पंछी बचाओ अभियान का नाम आता है।
                                इसी क्रम में आज श्री विष्णु जी भावसार की स्मृति में फूल कुंवर भावसार द्वारा यशोधर्मन थाना वाय डी नगर मन्दसौर पर पुलिसकर्मियों के साथ सकोरे बांधे गए उसमें पक्षियों के लिए पानी भरा गया इस पुनीत कार्य में पुलिस विभाग ने अपनी रुचि दिखाते हुए खुद अपने हाथों से इन बेजुबान पक्षियों के लिए सकोरे लगाएं मौके पर पंछी बचाओ अभियान के संस्थापक राकेश भाटी संभाग उपाध्यक्ष कुसुम पोरवाल सहसंयोजक आस्था बोरासी, दिनेश पंवार, रश्मि भावसार, पुलिस विभाग से एस आई अविनाश  सैनी , एसआई सुधाकर राव पाटील, एएसआई प्रदीप मिश्रा ,हेड कांस्टेबल संजय जादौन , नरेंद्र जोशी ,विनोद राठौर, सुमित्रा पाटीदार, रमेश , आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ललित धाकड़ ने दी