कर्मचारी हित मे तीन सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को डॉक्टर एम.पी. पान्डेय ने सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना २४ मई ;अभी तक; विभिन्न जनहित के मुद्दो को लेकर अक्सर अग्रसर रहने वाले मध्य प्रदेश राज्य पत्रित अधिकारी संघ जिला पन्ना के अजीवन सदस्य एवं जिला प्रवक्ता डॉक्टर एमपी पान्डेय ने बीते दिवस पन्ना प्रवास पर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कुंआताल बनोली मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान तीन सूत्रीय मुद्दो को लेकर डॉक्टर पान्डेय ने ज्ञापन के माध्यम से उनका ध्यान आक्रष्ट कराया है।
जिसमे मुख्य रूप से पूरे प्रदेश मे खासकर पन्ना जिला मे विभिन्न विभागो मे लंबे समय से रिक्त पदो की पूर्ती तत्काल सुनिश्चत कराये जाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि रिक्त पदो की पूर्ती हो जायेगी तो आमजनो के कार्य आसानी से होने लगेंगें तथा बेरोजगारो को रोजगार मिल जायेगा साथ ही श्री पान्डेय ने विभिन्न विभागो मे वर्षो से पदस्थ संविदा कर्मचारीयो को नियमित किये जाने का भी उल्लेख किया है। इसके साथ ही आगनवाडी कार्यकर्ताओं व साहयिकाओं की वरिष्टताक्रम के मद्दे नजर अन्य प्रांतो की भांति मध्य प्रदेश सरकार भी उन्हे नियमितीयकरण आदेश संधारित कराये जाने के साथ ही सेवानिव्तित्त पश्चात् उन्हे उचित बेतन का आधा पेंशन मुहैया आदेश तत्काल कैबनेट मंत्री परिषद की प्रत्याशा मे आदेश जारी हों। डॉक्टर पान्डेय के अनुसार समयसीमा पांच माह कुल बचा है सरकार को जो भी निर्णय लेना है आज का समय बहुमूल्य है। आमजन मानस इसी प्रत्याशा मे है। कि आदेश तत्काल संन्धारित कराया जावे।