प्रदेश
कलयुगी बेटे ने लकवाग्रस्त माँ की हत्या कर शव को घर में गाडा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ जून ;अभी तक; फरियादी मृतिका के दामाद भगवान ने थाना में उपस्थित होकर बताया की मृतिका के पुत्र कमलेश धोबी ने उसके साथी संतोष के साथ मिलकर उसकी मां की हत्या कर घर मे गड्डा कर गाड़ दिया है।
पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानीया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री हेमलता कुरील तथा एसडीओपी गरोठ श्री राजाराम धाकड के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक रोहित कछावा टीम ने थाना भानपुरा आरोपीगणो को तत्काल गिरफ्तार कर कत्ल की गुथी सुलझाई।
घटना का संक्षिप्त विवरण। :-
दिनांक 17.06.2024 के शाम करीब 4 बजे फरियादी मृतिका के दामाद भगवान ने थाना उपस्थित होकर बताया की मृतिका के पुत्र कमलेश धाबी ने उसके साथी संतोष के साथ मिलकर उसकी मां की हत्या कर घर मे गड्डा कर गाड़ दिया है। रिपोर्ट पर से थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांक 224/2024 धारा 302,201,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। मामला हत्या का होने से थाना प्रभारी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए स्वयं के निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपीगणो की धडपकड हेतु रवाना हुआ मुखबीर सुचना के आधार पर दोनो आरोपीगणो झालावाड की तरफ जाना बताया जो थाने के सामने नकाबंदी कर दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार उपरांत पुछताछ पर उन्होने बताया कि आरोपी कमलेश की माँ गंगाबाई को रोटी लगाने की बौलने पर आरोपी की माँ ने उसके व आरोपी संतोष के साथ गाली गलोच कर थपडो से मारने लगी फिर आरोपी कमलेश द्वारा स्वंय की शादी न होने बहन द्वारा प्रेम विवाह करने तथा स्वंय की मां के लखवाग्रस्त होने से परेशान होकर आरोपी संतोष के साथ उक्त बात पर आक्रोशित होकर अपनी माँ की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को आरोपी कमलेश ने अपने निर्माणाधीन घर के अन्दर गड्डा खोद कर गाड दिया था। फिर अगले दिन सुबह करीब 09.00 बजे आरोपी कमलेश व संतोष दोनो ने मृतिका के घर पर 03 दिन तक लागांतार शराब पीते रहे।
गिरफ्तार आरोपी 1. कमलेश पिता कन्हैयालाल उम्र 32 साल निवासी कचहरी चौक के पास भानपुरा 2. संतोष पिता बसन्तीलाल धोबी उम्र 50 साल निवासी कचहरी चौक भानपुरा ।
उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित कछावा, उनि जोरसिहं डामोर, सउनि सूर्यपाल मईडा, महिला प्रआर 339 बतुल चावडा, आर 263 जितेन्द्र चौधरी, आर 775 राकेश अभित, आर 125 हरिश निनामा, आर 130 प्रहलाद गरासिया, आर 797 मुकेश पाटीदार, आर 764 दिनेश कुमार की महत्वपुर्ण भूमिका रही है।