प्रदेश
कलश आराध्य ग्रुप ने नवरात्रि में माता की आराधना करने वाले बालक-बालिकाओं का किया अभिनन्दन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ अक्टूबर ;अभी तक ; कलश आराध्य ग्रुप मंदसौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गांधी चौराहा पर भव्य गरबा का आयोजन किया गया। 9 दिनों तक आकर्षक गरबा नृत्यों के साथ माता की आराधना करने वाले 62 बालक-बालिकाओं को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, सामाजिक कार्यकर्ता कपिल मावर, युनिक क्रिकेट अकादमी के संचालक नवीन खोखर, विनर क्लब के संस्थापक ब्रजेश सेन मारोठिया, अग्रवाल समाज गर्ल्स क्लब अध्यक्ष सुश्री आशी गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे।
युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि आज का युवा जो नशे के चंगुल में फंसता जा रहा है। इसके लिए कहीं न कहीं अभिभावक व समाज भी बराबर जिम्मेदार है। आज नशा समाज में तेजी से पांव पसार रहा है। ख़ासकर युवा पीढी इसकी शिकार हो रही है।लेकिन कलश आराध्य ग्रुप जैसी सामाजिक संस्थाएं युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें नशे की लत से दूर रखने का अभिनव प्रयास कर रही है, ये निश्चित ही सराहनीय है। ख़ुद युवा भी यें विचार करे कि वो पिता का अभिमान है, माता के संस्कार को बिखरने न दें।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री मावर ने कहा कि नवरात्रि पर्व महिला सशक्तिकरण हेतु प्रेरित करता है। युवाओं को धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर बुराईयों से बचना चाहिये। कलश आराध्य ग्रुप द्वारा 9 दिनों तक परम्परागत रूप से भारतीय संस्कृति के अनुरूप गरबे का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है।
युनिक क्रिकेट अकादमी के संचालक श्री खोखर, विनर क्लब के संस्थापक श्री मारोठिया ने भी अपने विचार रखे। स्वागत उद्बोधन ग्रुप संचालिका अमीषा मोहनिया ने दिया।
प्रारंभ में अतिथियों ने माताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् अतिथियों ने युनिक क्रिकेट अकादमी के संचालक नवीन खोखर, नीलेश (लक्की ) खोखर, देव सैनी द्वारा प्रदत्त शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर गरबा नृत्य कर मां की आराधना करने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया।
-इन्होंने किया स्वागत
-इन्होंने किया स्वागत
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत दीपक मोहनिया, निलेश खोखर लक्की, प्रीतेश फरक्या, अंकित चावड़ा, अमीषा मोहनिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक मोहनिया ने किया व आभार निलेश खोखर ने माना। उक्त जानकारी प्रीतेश फरक्या ने दी।