कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा हुई प्रारंभ

दीपक शर्मा

पन्ना १२ अप्रैल ;अभी तक; जिले की देवेन्द्र नगर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुटवाकलॉ में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। उक्त कलश यात्रा भगवान शंकर जी के मंदिर से प्रारंभ हुई तथा कार्यक्रम स्थल पर कलश यात्रा निकाली गई। तत्पश्पचात् कथा का शुभारंभ हुआ।

प्रथम दिवस कथा वाचक पंडित अरविन्द शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते है साथ ही इस सांसारिक जीवन मे मनुष्य को किस प्रकार जीवन जीना चाहीए। उक्त बृतान्त को बडे ही मार्मिक ढंग से उनके द्वारा उपस्थित श्रोताओ को सुनाया गया। उक्त कथा जागेश्वर अवस्थी, देवेन्द्र अवस्थी, राजेन्द्र अवस्थी, मनोज अवस्थी तथा उनके परिवार द्वारा संपन्न कराई जा रही है। श्री अवस्थी ने ग्राम तथा क्षेत्र के लोगो से भागवत कथा मे शामिल हो कर श्रवण करने एवं धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।