प्रदेश

कलेक्टर ने जनभागिदारी समिति से निर्मित अधूरी दुकानो का किया निरीक्षण

दीपक शर्मा

पन्ना १० नवंबर ;अभी तक ;  कलेक्टर सुरेश कुमार ने गत दिवस शाहनगर विकासखंड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होनें अधूरी पड़ी जनभागीदारी समिति से डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित दुकानों का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागो को अधिकारीयों से जानकारी ली, .

ज्ञात हो कि वर्ष 2012 में जनभागीदारी समिति के माध्यम से दुकानों का निर्माण कराया गया है। लेकिन उक्त दुकानों आज भी अधूरी पड़ी है। बताया जाता है कि लगभग आधा सैकड़ा दुकानें जनभागिदारी समिति के माध्यम से निर्मित कराई जा रहीं थी एवं उक्त दुकानों के लिए अनेक लोगो द्वारा राशि भी जमा की गई थी। लेकिन दुकानें आज दिनांक तक तैयार करकें संबंधित लोगो को नहीं दी गई। आखिर इतनी लापरवाही क्यो की जा रहीं है तथा शासन का नुकसान भी हुआ है। स्थानीय लोगो ने बताया कि अनेको बार क्षेत्रीय अधिकारीयों तथा जनप्रतिनिधियों को भी उक्त मामले मे अवगत कराया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है। अब देखना है कलेक्टर के संज्ञान में मामला आने पर कब दुकानें बनकर तैयार होगीं तथा जिन लोगो की राशि जमा है उन्हे उक्त दुकानें कब तक आवंटित की जायेगी।

Related Articles

Back to top button