प्रदेश
काकरवा बालाजी में 7 दिवसीय भागवत कथा की हुई पूर्णाहुति, विधायक राजेन्द्र पाण्डे ने डोम हेतु विधायक निधि से 7 लाख रू. दिये
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ मई ;अभी तक; गंगा दशमी पर्व पर काकरवा बालाजी में 7 दिवसीय भागवत कथा की पूर्णाहुति हुई । यहां पर लगभग 25 साल से लगातार गंगा दशमी के 7 दिन पूर्व भागवत कथा एवं 21 कुंडीय यज्ञ प्रारंभ हो जाता है जिसमें क्षेत्र के हजारों धर्मप्रेमी एकत्रित होते हैं।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री भरतदास बैरागी, जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। बालाजी सेवा समिति के स्थानीय सदस्य श्री विनयसिंह श्रीमाल, श्री कालू सिंह पूर्व सरपंच, श्री अमर सिंह, श्री मनोहर डाबी, श्री मनोहर सिंह गुर्जर, श्री अंबालाल पाटीदार, श्री नाहरसिंह भोलिया, श्री दलपत सिंह मेहंदी, श्री भागीरथ सेमलिया फौजी, श्री श्रवण सिंह पेटलावद एवं आसपास के लगभग 30 से 35 गांव से हजारों धर्मप्रेमी जनता उपस्थित थी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री भरतदास बैरागी, जावरा विधायक श्री राजेंद्र पांडे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। बालाजी सेवा समिति के स्थानीय सदस्य श्री विनयसिंह श्रीमाल, श्री कालू सिंह पूर्व सरपंच, श्री अमर सिंह, श्री मनोहर डाबी, श्री मनोहर सिंह गुर्जर, श्री अंबालाल पाटीदार, श्री नाहरसिंह भोलिया, श्री दलपत सिंह मेहंदी, श्री भागीरथ सेमलिया फौजी, श्री श्रवण सिंह पेटलावद एवं आसपास के लगभग 30 से 35 गांव से हजारों धर्मप्रेमी जनता उपस्थित थी।
आयोजन में मंदसौर से बालाजी मंदिर समिति संरक्षक इंजीनियर बीएस सिसौदिया, श्री रसिक बिहारी चौहान एमपीईबी तथा श्री हरिशंकर शर्मा ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में विधायक जावरा श्री राजेंद्र पांडे ने जनता की मांग पर कथा स्थल के सामने डोम बनवाने के लिए 7 लाख रुपए विधायक निधि से स्वीकृत किए। श्री बीएस सिसौदिया मंदसौर ने जो विधायक के सहपाठी है ने काकरवा बालाजी समिति की की ओर से विधायक का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री विनयसिंह एडवोकेट द्वारा किया गया।