बीएलओ मतदान केन्द्र पर रहकर ही कार्य करें, अनुपस्थित मिले तो होगी कार्यवाही

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 19 जुलाई ;अभी तक;  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आगामी निर्वाचन कार्य सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को भगवानपुरा और खरगोन विधानसभा के बूथ लेवल अधिकारियों को शहर के स्थानीय राधाकुंज भवन में प्रशिक्षित किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण का कार्य होना है। इसके लिए उन्होंने बूथ अधिकारियों को निवार्चक नामवली में नाम जोड़ने व नाम काटने कार्यवाही पूर्ण करना है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर ही रहे। अगर किसी मतदान केंद्र पर कोई ताला लगा या अनुपस्थित पाया गया तो इसे निर्वाचन की अवहेलना माना जाएगा और उसपर निर्वाचन आयोग अनुसार कार्यवाही की जाएगी। जिसके जिम्मेदार स्वयं अधिकारी कर्मचारी होंगे।
       जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बूथ अधिकारियों को फार्म नम्बर 6 और फार्म नंबर 7-8 की जानकारी देते हुए कहा कि फार्म 8 से ही फार्म 7 जनरेट हो जाता है। अगर कोई फार्म नंबर 8 देता है नाम जुड़वाने के लिए तो जहाँ पहले उसका नाम जुड़ा हुआ था वहाँ फॉर्म नम्बर 7 जनरेट हो जाएगा। वहीं ऐसे लोग जो वर्षाे से बाहर चले गए है जिनका यहाँ कोई परिवार नहीं निवास करता हो या जिस महिला पुरुष की उम्र 1 अक्टूबर को 18 वर्ष या ऊपर है और कोई दस्तावेज नहीं है। नामावली में अभी तक नाम भी नही हो ओर वे वहां निवास करते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करें और उनकी एक फाइल तैयार करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने उनके कैसे दस्तावेज बनाए जाएं इस कार्य के लिए गांवों में जाकर पंचनामा बनाए और नोटिस चस्पा कर नाम काटने और जोड़ने की कार्यवाही करें। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से करें। कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी के दबाव में आकर काम न करे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरा पालन कर मतदाता सूची का प्रकाशन करने से पहले चेक करले कि उसमें मतदान केंद्र का नाम सही हो मतदाताओं की संख्या का मिलान एवं मतदाता का नाम सही हो इन सबका भी ध्यान रखना होगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर गाचले, तहसीलदार श्री योगेन्द्र मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।