कार्यपालन यंत्री पीएचई महेन्द्र सिंह सजाफ्ता कर्मचारी पर मेहरबान, नही की जा रही कोई कार्यवाही

दीपक शर्मा

पन्ना १२ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना जिले मे विगत पांच वर्ष से जमें पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री महेन्द्र सिंह लगातार मनमानी पर उतारू है, उनके द्वारा शासन के नियम कानून को रद्दी की टोकरी पर डालकर कार्य किया जा रहा है। क्योकि पांच वर्ष होने के बावजूद इनका स्थानान्तरण नही हो रहा है। इनके द्वारा लगातार मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। जहां एक ओर नल जल योजनाओ सहित अन्य योजनाओ मे भी भारी फर्जीवाडा किया गया है। जिसके संबंध मे लगातार शिकायते होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिससे इनके होसले बुलंद है।

इनका एक बडा कार्यनामा प्रकाश मे आया है। विभाग मे पदस्थ राम कृपाल चौधरी जो पवई मे हेल्पर के पद पर पदस्थ है उसके द्वारा दिनांक 31 मार्च 2021 को नत्थुलाल वर्मा के साथ मारपीट की गई थी, जिस पर विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया था तथा माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया था तथा एक माह तक वह जेल मे रहा आज भी उक्त मामला चल रहा है तथा माननीय न्यायालय द्वारा कोई राहत नही दी गई, उसके बावजूद कार्यपालन यंत्री द्वारा मनमाने ढंग से राम कृपाल चौधरी को मोटी रकम लेकर फिर से बहाल करते हुए कार्य पर रख लिया गया है तथा विभाग के वरिष्ट अधिकारीयो को गुमराह किया जा रहा है। आवेदक नत्थुलाल चोधरी ने संबंधित राम कृपाल तथा कार्यपालन यंत्री के खिलाफ कार्यवाही करने जिला कलेक्टर को आवेदन दिया है। आंगे देखना है संबंधितो के खिलाफ कब तक कार्यवाही की जाती है।